Dipika Kakar Health Update: 11 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं TV की सिमर, बताया कैसा है हाल

Published : Jun 14, 2025, 10:11 AM IST
Dipika Kakar Discharged From Hospital

सार

Dipika Kakar Discharged From Hospital: दीपिका कक्कड़ को 11 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लीवर कैंसर की सर्जरी के बाद अब वह घर पर हैं और ठीक हो रही हैं। उन्होंने फैन्स का आभार जताया और आगे के इलाज के लिए दुआएं मांगीं।

'ससुराल सिमर का' सीरियल से घर-घर में सिमर के नाम से मशहूर हुईं दीपिका कक्कड़ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में 11 दिन से भर्ती थीं। वहां उनकी कैंसर की सर्जरी हुई थी, जो 14 घंटे चली थी। दरअसल, दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 का लीवर कैंसर डायग्नोज हुआ था, जिससे अब वे मुक्त हो गई हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दीपिका ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है।

दीपिका कक्कड़ ने लिखा- 11 दिन बेहद मुश्किल थे

दीपिका ने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "11 दिन यहां रहने के बाद अब घर पर ट्यूमर से मुक्त। लेकिन यह ट्रीटमेंट का एक हिस्सा है, जो आने वाले समय में पूरा हो जाएगा। मुझे यकीन है कि मैं इससे भी उबर जाऊंगी। जैसा कि मैंने पहले कहा था। ये 11 दिन मुश्किल थे। लेकिन आसपास के अद्भुत लोगों की बदौलत चीजें आसान हो गईं। कुछ तकलीफें थीं, लेकिन कोकिलाबेन हॉस्पिटल में सभी ने गर्मजोशी के साथ सबकुछ संभाल लिया।"

 

 

दीपिका ने आगे अपने फैन्स का आभार जताते हुए लिखा है, "मेरी सबसे बड़ी ताकत वह प्यार, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद है, जो आप सभी ने मुझ पर बरसाया। दिल से थैंक यू, बहुत हिम्मत मिली आप सबका प्यार देखकर। आगे भी यही प्रार्थना कीजिए कि मेरा आगे का ट्रीटमेंट भी अच्छे से हो जाए और मुझे उससे गुजरने की ताकत मिले। सभी को ढेर सारा प्यार।"

दीपिका कक्कड़ के पति ने दी डिस्चार्ज की खबर

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग में भी दीपिका के डिस्चार्ज होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है, "11 दिन बाद छुट्टी मिल गई और वह चेकअप के लिए आई है। ये पिछले दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किल थे। लेकिन हम सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हैं। यह सिर्फ एक हिस्सा है और अभी आगे काफी कुछ बाकी है। अब सबकुछ ठीक है, लेकिन हमने सिर्फ एक माइलस्टोन पार किया है। अभी भी कई चीजें बाकी हैं, जिन पर हमें ध्यान देना है। डॉक्टर्स हमें जो कहेंगे, हम उसे फॉलो करेंगे। लेकिन सबसे बड़ा हिस्सा सर्जरी ठीक से हो गई। दीपिका अच्छे से रिकवर हो रही है। जी हां, अभी कई चीजें पैंडिंग हैं, जिन्हें करना जरूरी है। उम्मीद है कि वे भी अच्छे से हो जाएंगी।" वीडियो में दीपिका को अपने बेटे रुहान और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ देखा जा सकता है।

मई में ट्यूमर की चपेट में आई थीं दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ को मई में लीवर ट्यूमर डायग्नोज हुआ था। जून की शुरुआत में उन्होंने यह खुलासा किया था कि उन्होंने स्टेज 2 के लीवर कैंसर से रिकवर होने के लिए सर्जरी कराई है, जो 14 घंटे चली। शोएब ने अपने व्लॉग में बताया था कि इस सर्जरी में ना सिर्फ दीपिका गाल ब्लैडर, बल्कि लीवर का एक हिस्सा भी हटाया गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?