Anupamaa Spoiler: किसे देख अनुपमा को लगेगा झटका, क्या उठेगा मालती देवी की साजिश से पर्दा?

Anupamaa :अनुपमा टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा और सफल शो में से एक है। वहीं, शो के अपकमिंग एपिसोड में कुछ जबलदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। अनुपमा बा और बापूजी की हालत देखकर चौंक जाएंगी क्योंकि दोनों उसे हेल्पलेस पड़े दिखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रूाली गांगुली (Rupali Ganguly) का फेमम शो अनुपमा (Anupamaa) इस समय सभी की टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रहा हैं। शो बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा है और BARC रेटिंग में भी टॉप 5 में है। हाालंकि, शो की टीआरपी फिलहाल थोड़ी गिर गई है और ये तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प कहानी पर है, जहां अनुपमा शाह और कपाड़िया हाउस दोनों के मुद्दों से निपटती नजर आ रही हैं। अब जल्द ही वह अपने परिवार को पीछे छोड़कर सपने को पूरा करने के लिए यूएसए जाएगी।

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में होगा हंगामा

Latest Videos

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा बा और बापूजी की हालत देखकर चौंक जाएंगी क्योंकि वे उन्हें जमीन पर गिरे और घायल स्थिति में नजर आएंगे। फिर वह उनसे कहेंगी कि अब वह आ गई है और उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है और वह उनका ख्याल रखेगी। अनुपमा उनकी इस हालत में देखकर चिंतित होती है और सोचती है कि अगर वह समय पर नहीं आती तो क्या होता। इतना ही नहीं वह दुविधा में है क्योंकि छोटी अनु भी ठीक नहीं है। अनुपमा चीजों को कैसे मैनेज करेंगी यह शो का खास पार्ट होगा।

रोमिल देगा अनुपमा को चेतावनी

वहीं दूसरी ओर शो में रोमिल, अनुपमा को मालती देवी के बारे में चेतावनी देगा और उसे बताएगा कि वह अनुज और उसे अलग करने की प्लानिंग कर रही है। अनुपमा उस पर विश्वास जताएगी और सावधान रहने का वादा भी करेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा शाह और कपाड़िया हाउस दोनों मुद्दे को कैसे संभालेंगी और क्या वह कोई सोल्युशन निकाल पाएगी। बता दें कि पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि कैसे पाखी लापरवाह है क्योंकि वह बा और बापूजी को घर पर अकेला छोड़ देती है। बा और बापूजी घायल हो जाते हैं और उन्हें अनुपमा की याद आती है। छोटी अनु बीमार है और अनुपमा शाह हाउस और कपाड़िया हाउस के जूझ रही है।

ये भी पढ़ें...

YRKKH में MAHA Twist: इस कारण से झटपट होगी अभिरा-अरमान की शादी!

खुल गया अंकिता लोखंडे के पति का सबसे बड़ा राज, चौंके BB 17 के घरवालें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे