विक्की जैन और दिमाग हाउस ने माना Bigg Boss का ऑर्डर, किया वो काम फूट-फूटकर रोए घरवाले

Published : Nov 20, 2023, 12:58 PM IST
bigg boss 17 vicky jain and dimaag housemates choose 3 contestants for elimination

सार

Bigg Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में जहां घरवालों एक-दूसरे के खिलाफ साजिश रचते नजर आते तो बिग बॉस भी प्रतिभागियों के साथ गम खेलने में पीछे नहीं रहते हैं। अब बिग बॉस ने दिमाग के मकान वालों को एक अजीब सा ऑर्डर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क.सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में आने वाले समय में बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। शो में एलिमिनेशन के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच हंगामा भी देखने को मिलेगा। इसी बीच कुछ मिनट पहले शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिमाग के घरवालों को बिग बॉस ऑर्डर देते नजर आ रहे हैं। फिर जो होता है उसके बाद पूरे घरवाले फूट-फूटकर रोते नजर आते हैं।

 

 

क्या है Bigg Boss 17 के न्यू प्रोमो में

Bigg Boss 17 का एक नया प्रोमो हाल ही में सामने आया, इसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस विक्की जैन के दिमाग वाले घरवालों से ऐसे 3 सदस्यों का नाम बताने को कहते हैं, जिनका टाइमअप बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। इसके बाद दिमाग हाउस वाले आपस में चर्चा करते हैं। सना, नील भट्ट का नाम लेते हुए कहती हैं कि उनका कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं दिख रहा है। इसके बाद विक्की जिग्ना-रिंकू का नाम लेते हैं। तहलका और अरुण, नावेद-अभिषेक पर अपने इनपुट जोड़ते। इस बात पर चर्चा के बाद कि घर के कौन से तीन सदस्य सबसे कमजोर हैं, वे बिग बॉस के साथ नाम शेयर करते हैं।

बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग रूम में किया इकट्ठा

बिग बॉस 17 के घर से नॉमिनेट होने वाले मेंबर्स का नाम मिलने के बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग रूम में इकट्ठा करते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं-"मकान नंबर 2 के घर वालों ने मुझे तीन नाम दिए, जिन्हें बहुत पहले ही घर छोड़ देना चाहिए था। फिलहाल तीनों में से कोई एक सदस्य तुरंत घर से बेघर हो जाएगा।" इससे अंकिता, अभिषेक, नील और खानजादी फूट-फूटकर रोने लगते हैं।

बिग बॉस 17 के घरवालों ने उठाया था मुद्दा

इससे पहले बिग बॉस 17 के घर के सदस्यों ने एक बड़ा मुद्दा बनाया जब उन्हें पता चला कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को घर में स्पेशल सर्विस मिल रही था। दोनों के बारे में चर्चा करते हुए नील ने विक्की के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- इनको हेयरलाइन और गंजेपन की समस्या है, उसको विग की जरूरत पड़ती है इसलिए हर 2 हफ्ते में वो मेडिकल ग्लू से स्टिक करवाता है। इसने पहले ही शायद कॉन्ट्रैक्ट लिखवा लिया था इसलिए उसे इजाजत मिली हैं।

ये भी पढ़ें...

YRKKH में MAHA Twist: इस कारण से झटपट होगी अभिरा-अरमान की शादी!

खुल गया अंकिता लोखंडे के पति का सबसे बड़ा राज, चौंके BB 17 के घरवालें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?