Bigg Boss 17: आखिर क्यों दुखी है अंकिता लोखंडे के पति, कौन सा डर सता रहा विक्की जैन को?

Bigg Boss 17. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के बीती रात यानी रविवार के एपिसोड में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन काफी दुखी नजर आए। उन्होंने शेयर किया कि एक एक्ट्रेस से शादी करने के बाद उनकी खुद की पहचान खो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, लगातार मजाक-मस्ती, गपशप और इस सीजन के कपल्स के बीच बहस से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। रविवार के एपिसोड में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) एक बार फिर अपने मुद्दों पर बात करते नजर आए। इसी दौरान विक्की कहते है कि लोग उन्हें अंकिता के पति के नाम से बुलाते है और वे अपनी पहचान खो रहे हैं। इसी बीच जिग्ना वोरा (Jigna Vora) ने भी हस्तक्षेप किया और कहा कि उन्होंने उन्हें बहुत करीब से देखा है। इतना ही नहीं वे उन्हें सलाह भी देती हैं।

पति पर भड़की अंकिता लोखंडे

Latest Videos

रविवार के एपिसोड में दिखाया कि अंकिता लोखंडे रात में गार्डन एरिया में बैठी हैं और पति विक्की जैन भी उनके साथ हैं। अंकिता उनसे दूर जाने के लिए कहती है क्योंकि वह अपने एरिया में है और उसे सोचने के लिए समय चाहिए। हालांकि, विक्की वहीं बैठे रहते हैं और कहते है कि वह अपने एरिया में रह सकती हैं और जब उसका मन हो तब उससे बात कर सकती हैं। जैसा कि अंकिता कहती है कि विक्की उसकी तुलना सना से कर रहा है, विक्की उससे पूछता है कि यह कहां से आ रहा है क्योंकि वह पिछले कुछ घंटों से चुपचाप बैठी है। अंकिता कहती हैं कि वह हर चीज के बारे में सोच रही थी, और कहती है- क्या घर में तुझे वो महसूस नहीं हो रहा है।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन में बहस

अंकिता लोखंडे आगे कहती है- तू वो ज्ञानी बाबा लगता है, बहुत बकवास है। मेरे को सना के साथ तुलना करता है, क्या टीवी पर ये अच्छा लग रहा है। फिर विक्की कहते हैं- मैं भी टीवी पर हूं, मैं अपना गेम खेल रहा हूं, आप अपने लिए अच्छा कर रहा हूं, लेकिन इतना भारी कॉम्पिटिशन हो गया है, मेरेको नहीं पता तेरी नजर में मैं कहां हूं... मैं खेलना चाहता हूं, लेकिन मैं अपने आप से कॉम्पिटिशन कर रहा हूं। अंकिता कहती है कि उसे लगता है कि वह उसे घर के अंदर खो रही है और आगे कहती है- मेरे दो चीज ही चल रही हैं, क्या मैं अपने साथी को खो रही हूं या क्या मैं खुद को ढूंढ रही हूं?

विक्की जैन ने निकाली भड़ास

फिर विक्की जैन अपनी भड़ास निकालते हुए कहते हैं कि जब से उनकी शादी हुई है लोग उन्हें अंकिता लोखंडे का पति कहकर बुलाते हैं। वह कहते हैं- "मैं कहीं भी जाता हूं दुनिया में, अपने लोगों के पास भी, वो मुझे बोलते हैं अंकिता लोखंडे का पति आ गया। मेरे ही बिजनेस वर्ल्ड के लोग, मेरे लोग जो मुझे बचपन से मेरे नाम से जानते हैं, मैं तेरी इंडस्ट्री के लोगों की बात नहीं कर रहा हूं,तो मुझे कैसा फील होता होगा।" अंकिता कहती हैं कि यह अच्छी बात है, लेकिन विक्की जवाब देते हैं कि यह मजाक है। वह यह भी कहते हैं- मेरी पहचान खो गई है। अब मैं क्या करूं? चेंज तो नहीं कर सकता, एक्सेप्ट कर लिया।

ये भी पढ़ें...

हुई धोखेबाजी, कईयों ने बनाया बेवकूफ, झलक दिखला जा के इस शख्स की आपबीती

PHOTOS : तारक मेहता की बबिताजी का नहीं देखा होगा इतना HOT & BOLD लुक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news