BB17 Weekend Ka Vaar में क्रिकेट वर्ल्डकप फीवर, अरबाज-सोहेल खान लेंगे इनके खूब मजे

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar. रविवार को आने वाले बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप का फीवर देखने को मिलेगा। वीकेंड का वार के होस्ट अरबाज खान और सोहेल खान प्रतिभागियो के साथ मजे करते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क.आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की धूम मची है। सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इसका फीवर देखने मिलेगा। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) होस्ट कर रहे अरबाज खान औक सोहेल खान क्रिकेट वर्ल्डकप को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। सामने आए प्रोमो में अरबाज-सोहेल इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं।

 

Latest Videos

 

क्या है Weekend Ka Vaar के न्यू प्रोमो

बिग बॉस 17 के Weekend Ka Vaar, जो रविवार रात प्रसारित होगा, में क्रिकेट वर्ल्डकप का फीवर देखने को मिल रहा है। प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि होस्ट अरबाज खान, सोहेल खान से पूछते हैं कि अगर बिग बॉस के प्रतिभागी क्रिक्रेटर होते तो कौन क्या होता। सोहेल पूछते हैं इनमें से बड़े अच्छे लंबे छक्के कौन मारता। फिर अरबाज कहते हैं छक्के का तो पता नहीं पर धक्के समर्थ से अच्छा कोई नहीं मारता। फिर दोनों भाई समर्थ की एक्टिंग करके बताते हैं और घरवाले ठहाका लगाकर हंसते हैं। अरबाज कहते है समर्थ में जो टैलेंट है वो किसी में नहीं है। फिर अरबाज पूछते हैं घर में सबसे बेस्ट फील्डर कौन होता, जो हर तरह के गॉसिप, चुगली अच्छे से कैच कर रहा है। मुनव्वर फारूखी इसके लिए खुद का नाम सजेस्ट करते है, साथ ही ईशा मालवीय का नाम भी लेते हैं।

मजेदार होने वाला है बिग बॉस 17

आपको बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 17 आने वाले दिनों में काफी मजेदार होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने शो जबरदस्त धमाका करने का प्लान बनाया है। कहा जा रहा है कि लंबे समय से शो से किसी को बेघर नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले वीकेंड का वार में सलमान एक साथ 4-5 कंटेस्टेंट्स को घर ने बाहर का रास्ता दिखाते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

YRKKH में 3 बड़े Alert: अरमान की लव लाइफ में भूकंप, फंसी अक्षरा-अभिरा

Anupama में BIG Drama: इन 3 शख्स के बीच बुरी तरह फंसी अनुपमा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha