BB17 Weekend Ka Vaar में क्रिकेट वर्ल्डकप फीवर, अरबाज-सोहेल खान लेंगे इनके खूब मजे

Published : Nov 19, 2023, 04:15 PM IST
bigg boss 17 Weekend Ka Vaar

सार

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar. रविवार को आने वाले बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप का फीवर देखने को मिलेगा। वीकेंड का वार के होस्ट अरबाज खान और सोहेल खान प्रतिभागियो के साथ मजे करते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क.आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की धूम मची है। सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इसका फीवर देखने मिलेगा। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) होस्ट कर रहे अरबाज खान औक सोहेल खान क्रिकेट वर्ल्डकप को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। सामने आए प्रोमो में अरबाज-सोहेल इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं।

 

 

क्या है Weekend Ka Vaar के न्यू प्रोमो

बिग बॉस 17 के Weekend Ka Vaar, जो रविवार रात प्रसारित होगा, में क्रिकेट वर्ल्डकप का फीवर देखने को मिल रहा है। प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि होस्ट अरबाज खान, सोहेल खान से पूछते हैं कि अगर बिग बॉस के प्रतिभागी क्रिक्रेटर होते तो कौन क्या होता। सोहेल पूछते हैं इनमें से बड़े अच्छे लंबे छक्के कौन मारता। फिर अरबाज कहते हैं छक्के का तो पता नहीं पर धक्के समर्थ से अच्छा कोई नहीं मारता। फिर दोनों भाई समर्थ की एक्टिंग करके बताते हैं और घरवाले ठहाका लगाकर हंसते हैं। अरबाज कहते है समर्थ में जो टैलेंट है वो किसी में नहीं है। फिर अरबाज पूछते हैं घर में सबसे बेस्ट फील्डर कौन होता, जो हर तरह के गॉसिप, चुगली अच्छे से कैच कर रहा है। मुनव्वर फारूखी इसके लिए खुद का नाम सजेस्ट करते है, साथ ही ईशा मालवीय का नाम भी लेते हैं।

मजेदार होने वाला है बिग बॉस 17

आपको बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 17 आने वाले दिनों में काफी मजेदार होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने शो जबरदस्त धमाका करने का प्लान बनाया है। कहा जा रहा है कि लंबे समय से शो से किसी को बेघर नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले वीकेंड का वार में सलमान एक साथ 4-5 कंटेस्टेंट्स को घर ने बाहर का रास्ता दिखाते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

YRKKH में 3 बड़े Alert: अरमान की लव लाइफ में भूकंप, फंसी अक्षरा-अभिरा

Anupama में BIG Drama: इन 3 शख्स के बीच बुरी तरह फंसी अनुपमा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?