Hindi

YRKKH में 3 बड़े Alert: अरमान की लव लाइफ में भूकंप, फंसी अक्षरा-अभिरा

Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है में न्यू ट्विस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में कुछ नए मोड़ देखने को मिलेंगे। अरमान और रूही को अपने प्यार का इजहार करते देखेंगे लेकिन पोद्दार फैमिली की प्लानिंग कुछ ओर है।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान और रूही की लव स्टोरी

अरमान और उसका परिवार अभिरा के रिसॉर्ट जाते हैं, जहां अरमान की मुलाकात रूही से होती है। दोनों की प्रेम कहानी शुरू होती है और उन्हें एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते हुए देखा गया।

Image credits: instagram
Hindi

YRKKH की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट

YRKKH की कहानी अब नए मोड़ पर निकल पड़ी है। पोद्दार फैमिली की विद्या चाहती हैं कि रूही, रोहित से शादी कर ले। अरमान की मां विद्या रूही को बहू बनाने का फैसला करती है।

Image credits: instagram
Hindi

रोहित से शादी करें रूही

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि विद्या चाहती हैं कि रूही,अरमान से नहीं बल्कि रोहित से शादी करें। रोहित विद्या का बेटा है और अरमान उसका असली बेटा नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

रूही का हाथ मांगेगा पोद्दार परिवार

विद्या और पोद्दार परिवार के अन्य लोग रोहित की शादी के लिए रूही का हाथ मांगने गोयनका हाउस जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है 1 बड़ा ट्विस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अरमान की जिंदगी तूफान आएगा जब उसे पता चलेगा कि पोद्दार चाहते हैं कि रोहित रूही से शादी करे।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान देगा प्यार का बलिदान

आगे के एपिसोड में देखने मिलेगा कि अरमान रूही के लिए अपने प्यार का बलिदान करने का फैसला करेगा और रोहित को रूही से शादी करने देगा। रूही भी इससे चौंक जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षरा-अभिरा फंसे चंगुल में

दूसरी और युवराज हर हाल में अभिरा से शादी करना चाहता है। वह अभिरा और अक्षरा को जबरदस्ती अपने घर ले जाएगा और उन्हें शगुन देगा।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षरा-अभिरा ऐसा निपटेगी हालात से

अक्षरा अपनी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए युवराज के पिता जो एक नामी नेता हैं, से पंगा लेगी और उसे धमकी देगी। साथ ही मां-बेटी मिलकर शगुन की थाल को फंके देंगी।

Image credits: instagram

Anupama में BIG Drama: इन 3 शख्स के बीच बुरी तरह फंसी अनुपमा

GHKPM Spoiler Alert: किसने दी सवि की जिंदगी को नर्क बनाने की धमकी

Anupama में आएगा भयानक ट्विस्ट, जबरदस्त टर्न लेगा आने वाला एपिसोड

GHKKPM का Maha Twist: इस वजह से झटपट हो जाएगी ईशान-सवि की शादी!