Anupama में आएगा भयानक ट्विस्ट, जबरदस्त टर्न लेगा आने वाला एपिसोड
TV Nov 19 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits: instagram
Hindi
अनुपमा है सबसे फेवरेट शो
आपको बता दें कि रूपाली गांगुली का शो अनुपमा काफी समय से सबका पसंदीदा शो बना हुआ है। शो के ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गिर रही अनुपमा की TRP
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से अनुपमा की टीआरपी गिर रही है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा टॉप 5 में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
Image credits: instagram
Hindi
अनुपमा में हो सकता है बड़ा बदलाव
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अनुपमा की टीआरपी को ऊपर उठाने के लिए एक जबरदस्त डिसीजन ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि शो से 5 स्टार्स का पत्ता साफ हो सकता है। जानें कौन है ये स्टार्स
Image credits: instagram
Hindi
अब शो में नजर आएंगे वनराज
अनुपमा में वनराज शाह का रोल प्ले करने वाले सुधांशु पांडे शो नजर नहीं आएंगे। कहा जा रहा हैं शो में वनराज मेडिटेशन सेंटर चले जाएंगे और उनका किरदार को भी खत्म कर दिया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
छोटी अनु की होगी मौत
अनुपमा में एक भयंकर ट्विस्ट आने वाला है। शो में छोटी अनु की मौत हो जाएगी। इसके साथ ही अनु का रोल प्ले करने वाली अस्मि देओ का किरदार खत्म हो जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
रोमिल भी हो सकता है शो से गायब
अनुपमा में रोमिल का कैरेक्टर काफी पॉपुलर हैं लेकिन कहा जा रहा है कि मेकर्स इस किरदार को खत्म करने की सोच रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में रोमिल यूएस जाएगा और शो से गायब हो जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
किंजल शाह अब अनुपमा से आउट
अनुपमा में किंजल का रोल निधि शाह निभा रहीं हैं। कहानी के हिसाब से किंजल यूएस जा रही हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड से किंजल अब गायब ही रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
पत्नी के साथ तोषू भी होंगे शो से गायब
अनुपमा में देखने मिलेगा कि तोषू पत्नी किंजल को लेकर यूएस जाएगा और इस तरह दोनों को किरदार शो से खत्म हो जाएगा। तोषू का रोल आशिष महरोत्रा निभा रहे हैं।