GHKPM Spoiler Alert: किसने दी सवि की जिंदगी को नर्क बनाने की धमकी
TV Nov 19 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
फेमस शो गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा शो में से एक है। इसमें शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा लीड रोल में हैं और शो एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है।
Image credits: instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में का प्रेजेंट ट्रैक
GHKPM के प्रेजेंट ट्रैक के हिसाब सैम, दूर्वा को प्रपोज करता है और सगाई के दिन सवि को याद आता है कि सैम कोई और नहीं बल्कि समृद्ध लाटकर है, जिससे उसकी शादी होने वाली थी।
Image credits: instagram
Hindi
सवि रोकेगी सगाई
सवि रिंग सेरेमनी रोक देगी और सैम को थप्पड़ मारेगी। सुरेखा सवि को थप्पड़ मारने के लिए आगे बढ़ेगी लेकिन ईशान उसे रोक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
समृद्ध लाटकर धोखेबाज
सवि सबके सामने बताएगी सैम कोई और नहीं बल्कि समृद्ध लाटकर है, जो एक धोखेबाज है और उसका परिवार भी फ्रॉड है। वह ईशान को बताएगी कि उसकी शादी इसी से होने वाली थी।
Image credits: instagram
Hindi
सैम, सवि पर लगाएगा आरोप
सवि की हरकतों को देखकर सैम डर जाएगा और उसके खिलाफ ही गेम खेलने लगेगा। वह सबके सामने सवि को कैरेक्टरलेस कहकर उस पर आरोप लगाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
सवि से सबूत मागेंगे सभी
आखिर में भोसले परिवार सबूत मांगेगा। ईशा भोसले की मदद से सवि तस्वीरें उपलब्ध कराएगी लेकिन वह भी काफी नहीं होगी क्योंकि सैम दावा करेगा कि यह सब नकली है।
Image credits: instagram
Hindi
इंस्पेक्टर बाजी की होगा एंट्री
अंत में इंस्पेक्टर बाजी को बुलाया जाएगा, जो सच्चाई बताएगा और सैम को गिरफ्तार करके ले जाएगा। सैम गुस्से में ईशान को धमकी देगा।
Image credits: instagram
Hindi
सवि की जिंदगी नरक बनाएगा सैम
गिरफ्तार होने के बाद सैम, ईशान से वादा करेगा कि बाहर निकलने के बाद वह सवि की जिंदगी को नरक बना देगा और इसके लिए ईशान को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।