Anupama में BIG Drama: इन 3 शख्स के बीच बुरी तरह फंसी अनुपमा
TV Nov 19 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
Anupamaa में आने वाला है ट्विस्ट
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में आने वाले एपिसोड में बिग ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अनुपमा छोटी अनु और बा-बापूजी को धर्मसंकट में फंसती नजर आएगी।
Image credits: instagram
Hindi
छोटी अुन को बुखार
अनुज देखेगा कि छोटी अनु को बुखार है और वह बार-बार मम्मी यानी अनुपमा को बुलाने की जिद करेगी। फिर अनुज, अनुपमा को कॉल करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
अनुपमा शाह हाउस में
अनुपमा शाह हाउस के किचन में काम करती नजर आएगी। काम करते-करते वह कई दूसरी चीजों को भी मैनेज करतीं दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
अनुज करेगा अनुपमा को कॉल
छोटी अनु की तबीयत खराब होता देख अनुज, अनुपमा को कॉल करेगा। बापूजी, अनुपमा को घर जाने को कहेंगे हैं। मां को देखते ही छोटी अनु गले लग जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
शाह हाउस में होगी प्रॉब्लम
शाह हाउस में काव्या प्रेग्नेंट है और घर पर और कोई नहीं है। बापूजी अकेले सब संभाल रहे हैं। घर पर क्रिएट हो रही प्रॉब्लम्स के बारे में सोचकर अनुपमा परेशान हो जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
पाखी करेगी अनुज-अनुपमा से बहस
शाह हाउस में बापूजी की मदद करने के लिए अनुपमा पाखी को जाने को कहेगी, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं होगी और उल्टा अनुज-अनुपमा से बहस करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
पाखी-डिंपी में होगी तीखी झड़प
बहसबाजी के बाद पाखी शाह हाउस जाने को तैयार होगी, लेकिन वो वहां कोई काम नहीं करेगी और हैडफोन लगाकर गाने सुनेगी। इस बात को लेकर पाखी-डिंपी में तीखी झड़प होगी।
Image credits: instagram
Hindi
बा-बापूजी होंगे बाथरूम में स्लिप
बा को बाथरूम जाना होगा और बापूजी ही मदद करेंगे। लेकिन बाथरूम में पैर फिसलने दोनों गिर जाएंगे। फिर वह अनुपमा को फोनकर आने को कहेंगे। अनुपमा धर्मसंकट में फंस जाएंगी वह कहां जाए।