दीपिका सिंह का शो लक्ष्मी का सफर पिछले दो हफ्तों से टीआरपी चार्ट में पांचवें नंबर पर है। इस बार इस शो को 1.5 रेटिंग मिली है।
इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा छठे, एडवोकेट अंजलि अवस्थी सातवें, मंगल लक्ष्मी आठवें, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 नौवें और झनक दसवें नंबर पर आ गया है।