- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 10 Stars, 5 प्रोडक्शन हाउस-6000Cr संपत्ति, कौन सी है ये साउथ की सबसे बड़ी फिल्मी फैमिली
10 Stars, 5 प्रोडक्शन हाउस-6000Cr संपत्ति, कौन सी है ये साउथ की सबसे बड़ी फिल्मी फैमिली
South Biggest And Richest Family: गुरुवार को वर्ल्ड फैमिली डे हैं, इस मौके पर आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और अमीर फिल्मी फैमिली के बारे में बता रहे हैं। इस फैमिली की कुल संपत्ति 6000 करोड़ है।

फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े रईस और जानेमाने खानदान हैं, जिनके नाम के चर्चें हमेशा होते रहते हैं। लेकिन साउथ इंडस्ट्री में एक ऐसा खानदान है, जो सबसे ज्यादा दौलतमंद है और इसमें ढेरों सुपरस्टार्स हैं।
हम यहां बात कर रहे हैं कोनिडेला और अल्लू खानदान यानी चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन के परिवार की। देश की इस सबसे रईस फैमिली का फिल्मी सफर 1950 में शुरू हुआ था, जो एक्टर-प्रोड्यूसर अल्लू रामलिंगैया ने शुरू किया था, जो बेहतरीन कॉमेडियन रहे हैं।
एक्टर-प्रोड्यूसर अल्लू रामलिंगैया की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके बेटे अल्लू अरविंद फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर-डिस्ट्रीब्यूटर बन गए। फिर अल्लू रामलिंगैया की बेटी सुरेखा की शादी सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई, जिससे अल्लू परिवार में कोनिडेला फैमिली जुड़ गई।
अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन और अल्लू शिरीष ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अल्लू अर्जुन जहां साउथ के सुपरस्टार है वहीं उनका भाई अल्लू शिरीष भी फिल्मों में एक्टिव है।
चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण सुपरस्टार और नागेंद्र बाबू एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। चिरंजीवी का बेटा राम चरण सुपरस्टार है। नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज एक्टर हैं और उनकी बेटी निहारिका कोनिडेला एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर है। चिरंजीवी की बहन विजया दुर्गा के बेटे साई धर्म तेज और पांजा वैष्णव तेज भी फिल्मों में हैं।
दोनों फैमिली यानी कोनिडेला-अल्लू की टोटल संपत्ति की बात करें तो ये करीब 6000 करोड़ से ज्यादा है। इस संपत्ति का बड़ा हिस्सा चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम चरण और अल्लू अर्जुन का है। इतना ही नहीं फैमिली की पांच प्रोडक्शन कंपनियां हैं, जिनके नाम चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू की अंजना प्रोडक्शंस, पवन कल्याण की पवन कल्याण क्रिएटिव वर्क्स, राम चरण की कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी, अल्लू अरविंद की गीता आर्ट्स और अल्लू अरविंद का अल्लू स्टूडियो हैं।