Anupama Spoiler Alert: ये शख्स बनेगा क्रिमिनल, बापूजी की मर्डर मिस्ट्री पर सस्पेंस

Published : Jun 30, 2025, 01:15 PM IST
Anupama Spoiler Alert

सार

Anupama Alert: रूपाली गांगुली का सीरियल सबसे ज्यादा पसंदीदा टीवी शोज में से एक है। इन दिनों अनुपमा को खूब पसंद किया जा रहा है, इसकी वजह से इसमें दिखाए जाने वाले ट्विस्ट है, जो काफी मजेदार हैं। 

Anupama Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा में दिखाया कि तोषू,अनुपमा के इंश्योरेंस के पैसे हड़पने की जुगाड़ में है। वो हर कीमत पर पैसा पाना चाहता है, लेकिन अनुपमा बीच में आ जाती है और तोषू का पूरा खेल बिगाड़ देती है। तोषू बर्दाश्त नहीं कर पाता कि अनुपमा की वजह से उसके हाथ से सारे पैसे निकल गए हैं। वो छटपटा जाता है और क्रिमिनल बनने को तैयार हो जाता है। इसी वजह से अब सीरियल की कहानी में एक बड़ा भूचाल आने वाला है। वहीं, बापूजी की मर्डर मिस्ट्री भी एक पहली बन गई है। आइए, जानते हैं क्या होने वाला है अनुपमा में आगे...

अनुपमा में तोषू करेगा बड़ा गेम प्लान

अनुपमा में देखने मिलेगा कि तोषू, बापूजी को अपने रास्ते हटा देगा। अनुपमा को पता चलेगा कि तोषू उसे मरा हुआ साबित कर इंश्योरेंस के सारे पैसे हड़पना चाहता है, लेकिन वो सारा गेम पलट देती है और पैसे लेकर चली जाती है। तोषू के हाथ कुछ नहीं लगता और वो बौखला जाता है। अब तोषू पैसा पाने के लिए अनुपमा से बदला लेने का प्लान बनाएगा और उसे सबक सिखाने के लिए पीछा करते-करते मुंबई पहुंच जाएगा। तोषू के पीछे-पीछे पाखी भी मुंबई आएगी। यहां पर दोनों भाई बहन मिलकर अनुपमा को ठिकाने का प्लान बनाएंगे।

अनुपमा सुलझाएगी बापूजी की डेथ मिस्ट्री

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुपमा एक्सीडेंट में हुई बापूजी की मौत को पचा नहीं पाएगी। अपनी रूममेट के होश में आने के बाद अनुपमा एक बार फिर एक्शन मोड़ में नजर आएंगी। अनुपमा बापूजी की मौत के मामले में गहराई से पड़ताल करने का प्लान बनाएंगी। इस दौरान उसके हाथ कुछ बड़े सबूत लगेंगे। इतनी ही नहीं अनुपमा के सामने कुछ ऐसी सच्चाई भी आएगी, जिसे देखकर उसके होश उड़ जाएंगे। इसके बाद अनुपमा पूरे पुख्ता सबूत इकट्ठा करने के लिए दिन-रात एक करेगी। इस दौरान वो अपने सारे छोड़कर सिर्फ बापूजी की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुट जाएगी। क्या अनुपमा को पता चल जाएगा कि बापूजी की मौत का षडयंत्र किसने रचा है, क्या वो सच्चाई तक पहुंच पाएगी, क्या वो दोषी को सजा दिलवाने में कामयाब होगी..इन सवालों के जवाब अनुपमा के अपकमिंग शो में मिलेंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा