
Celebrity Masterchef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीजन खत्म हो गया है। इस शो की ट्रॉफी टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही उन्हें तगड़ी प्राइज मनी भी मिली है। वहीं निक्की तंबोली को दूसरा और तेजस्वी प्रकाश को तीसरा स्थान पोजीशन मिली है।
गौरव को प्राइज मनी में मिले इतने लाख
गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के पूरे सीजन में लजीज डिश बनाकर सबको खूब इंप्रेस किया था। वहीं ग्रैंड फिनाले में गौरव की सिग्नेचर डिश ने सबका दिल जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने कानपुर से आने फिर मुंबई में स्ट्रगल करने की कहानी सुनाई, जिसने जजों को इंप्रेस कर लिया। ऐसे में उन्हें यह ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपए की कैश प्राइज मनी और प्रीमियम किचन एप्लायंस भी मिला।
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' जीतने के बाद गौरव ने ऐसे जाहिर की खुशी
गौरव खन्ना ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस शो ने मुझे पूरी तरह से मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल दिया है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनना एक बहुत बड़े सम्मान की बात है, खासकर मिशेलिन-स्टार वाले जीनियस शेफ विकास खन्ना और अपने हुनर के सच्चे उस्ताद शेफ रणवीर बरार जैसे दिग्गजों के साथ खड़े होना - दोनों ने हमें बहुत ही शालीनता से मार्गदर्शन और चुनौती दी है। और निश्चित रूप से, हमेशा प्रेरणा देने वाली फराह खान, जिनकी एनर्जी ने हमें आगे बढ़ाया। उनके सामने खाना बनाना बहुत मुश्किल था- हर एक दिन एक नई चुनौती लेकर आता था, जिसने मुझे और गहराई से सोचने और अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया।
आपको बता दें इस शो में गौरव खन्ना के अलावा निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, आयशा जुल्का, अभिजीत सावंत, उषा नाडकर्णी, अर्चना गौतम, चंदन प्रभाकर, कबिता सिंह और दीपिका कक्कड़ ने भी हिस्सा लिया था।