लो हो गया खुलासा ! ऐसे होगी Tejasswi Prakash-Karan Kundrra की सगाई, फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज!

Published : Apr 11, 2025, 07:32 PM IST
Shivangi Joshi and Kushal Tandon

सार

Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Engagement: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की सगाई की अफवाहें! क्या 'दुबई ब्लिंग' में दोनों करेंगे सगाई? फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज।

Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Engagement: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इन दिनों तेजस्वी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि इस शो के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश को सपोर्ट करने उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा जाएंगे और उन पर खूब प्यार लुटाएंगे।

ऐसे होगी करण-तेजस्वी की सगाई

वहीं अब इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के बाद करण कुंद्रा के साथ नेटफ्लिक्स के शो दुबई ब्लिंग ज्वॉइन में नजर आने वाले हैं। इस शो में दोनों सगाई कर लेंगे। कपल से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'तेजस्वी और करण फिलहाल दुबई में हैं। वहां पर दोनों दुबई ब्लिंग की शूटिंग कर रहे हैं। शो के मेकर्स ने उन्हें इस लिए अप्रोच किया, क्यों उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।' हालांकि, कपल ने अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है।

बता दें कि दुबई ब्लिंग नेटफ्लिक्स की एक सीरीज है, जिसमें दुबई की हाई क्लास सोसायटी की लाइफस्टाइल को दिखाया जाता है। इस सीरीज का तीसरा सीजन जनवरी 2025 में प्रीमियर हुआ था।

करण-तेजस्वी को ऐसे हुआ था प्यार

​तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के प्यार की शुरुआत रियलिटी शो 'बिग बॉस 15 ' से हुई थी। शो के दौरान, करण ने तेजस्वी को अपनी भावनाओं के बारे में बताया, जिसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। बिग बॉस के घर में दोनों के बीच कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन शो के बाद भी उनका रिश्ता मजबूत बना रहा। ​हाल ही में, तेजस्वी की मां ने एक टीवी शो में पुष्टि की कि उनकी बेटी और करण इस साल शादी करेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार