छोटी ड्रेस में BF संग निकली एक्ट्रेस, फिर एडजस्ट की तो लोग बोले- पहनती ही क्यों हो?

Published : Apr 09, 2025, 10:06 PM IST
Nikki Tamboli Trolled

सार

निक्की तंबोली बॉयफ्रेंड संग रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं। छोटी ड्रेस में असहज दिखीं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।

'Bigg Boss 14' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं निक्की तंबोली बुधवार को बॉयफ्रेंड अरबाज़ के साथ स्पॉट हुईं। वे एक रेस्टोरेंट के बाहर थीं, जहां पैपराजी ने उनकी तस्वीरें और वीडियो क्लिक किए। सोशल मीडिया पर इस मौके से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स निक्की को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निक्की तंबोली ने शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है और वे अरबाज़ का हाथ थामे रेस्टोरेंट की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। लेकिन अपनी शॉर्ट ड्रेस में निक्की काफी असहज हो रही हैं और पीछे हाथ लगाकर खुद को कवर करने की कोशिश कर रही हैं। एक बारगी उन्होंने पलटकर पैपराजी की और देखा और मुस्कराकर फिर आगे बढ़ गईं।

निक्की तंबोली के वायरल वीडियो पर कैसे कमेंट आए?

निक्की तंबोली के वायरल वीडियो में ड्रेस एडजस्ट करते देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "शॉर्ट ड्रेस की तकलीफ।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "तो ऐसी ड्रेस पहनी ही क्यों आपने?" एक यूजर ने लिखा है, "इतना छोटा ड्रेस क्यों पहनती हो, जो हाथ से ढंकना पड़ रहा है।"एक यूजर का कमेंट है, "पागल औरत।" एक यूजर ने लिखा है, "छुपाने की इतनी परेशानी हो रही है तो पहननी ही नहीं थी ऐसी ड्रेस।" एक यूजर ने लिखा है, "ये सब करने से अच्छा है कपड़े बड़े पहन लो।" एक यूजर ने लिखा है, "पहनती क्यों हो फिर?" एक यूजर का कमेंट है, " इतना अनकम्फर्टेबल हो तो क्यों पहनती हो ऐसी ड्रेस।"

 

 

कौन हैं निक्की तंबोली

28 साल की निक्की तंबोली महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली हैं। वे पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। निक्की तंबोली टीवी और फिल्मों में काम करती हैं। उन्हें तेलुगु में 'Chikati Gadilo Chithakotudu', तमिल में 'कंचना 3' और हिंदी में 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। 'बिग बॉस 14' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं और सेकंड रनरअप रही थीं। उन्हें 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11', 'बिग बॉस OTT 1' और 'बिग बॉस मराठी सीजन 5' जैसे रियलिटी शोज में भी देखा जा चुका है। वे इसी साल 'सेलेब्रिटी मास्टर शेफ इंडिया' में बतौर कंटेस्टेंट भी दिखी थीं और फर्स्ट रनरअप रही थीं।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?