ना दया ना अभिजीत, ये शख्स बनेगा CID में नया ACP! शो में हो रही धमाकेदार एंट्री

Published : Apr 06, 2025, 09:24 AM IST
cid new acp parth samthaan

सार

Tv Show CID: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी को लेकर खबर आई थी कि एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम शो छोड़ रहे हैं। अब खबर है कि शो को नया एसीपी मिल गया है। 

Tv Show CID Update: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी घर-घर में पसंद किया जाता है। शो का दूसरा सीजन यानी सीआईडी सीजन 2 शुरू हो चुका है और इसे भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसी बीच एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आई थी कि शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम शो छोड़ रहे हैं। खुद शिवाजी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे अब सीआईडी में नजर नहीं आएंगे और लंबा ब्रेक ले रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक धमाका करने वाला अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि शो में एक नए शख्स की एंट्री हो रही है, जो संभवत: एसीपी का किरदार निभा सकता है।

प्रद्यु्मन के बाद कौन बनेगा CID का नया एसीपी

टीवी शो सीआईडी से एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम के जाने के बाद कौन उनकी जगह लेगा, इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पिंकविलाटेली की रिपोर्ट की मानें तो शो अभिजीत या दया नहीं बल्कि एक नए एक्टर बतौर एपीसी शो ज्वाइन करने वाला है। और ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि पार्थ समधान हैं। बता दें कि पार्थ समथान कथित तौर पर पांच साल बाद CID 2 के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। सीआईडी में पार्थ की एंट्री के बारे में चर्चा जोरों पर है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पार्थ का नाम सामने आने पर कई फैन्स खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि एसीपी प्रद्युमन की जगह कोई नहीं ले सकता। कुछ का कहना है कि नए एसीपी की जरूरत नहीं है, दया-अभिजीत ही सब कुछ संभाल लेंगे। बता दें कि इस क्राइम शो की दिसंबर 2024 में वापसी हुई है।

सीआईडी में होगा बड़ा धमाका

बताया जा रहा है कि सीआईडी के अपकमिंग शो में एक बड़ा बम धमाका होगा, जिसमें एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी। दरअसल, एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम काम से ब्रेक लेना चाहते हैं और इसी वजह से शो से हट रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे अब वे काम से लंबा ब्रेक लेना चाहते हैं। उनका बेटा जो अमरिकी में रह रहा था अब इंडिया आ रहा है और वे उसके साथ वक्त बिताना चाहते थे।

1998 में शुरू हुआ था सीआईडी

आपको बता दें कि सोनी टीवी पर क्राइम शो सीआईडी 1998 में शुरू हुआ था। इसके क्रिएटर बीपी सिंह और प्रोड्यूसर प्रदीप कपूर थे। 20 साल चलने के बाद शो को अचानक 2018 में बंद कर दिया गया था। फैन्स की डिमांड के बाद इस शो को दोबारा दिसंबर 2024 में शुरू किया गया। नए सीजन के अभी तक 30 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।

 

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा