KBC 17 Promo Video: कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन? अमिताभ बच्चन का बड़ा खुलासा

Published : Apr 05, 2025, 09:02 AM ISTUpdated : Apr 05, 2025, 09:11 AM IST
KBC

सार

KBC Season 17 Registration Date: कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन जल्द! अमिताभ बच्चन ने प्रोमो में किया रजिस्ट्रेशन की तारीख का खुलासा। 14 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन।

KBC Season 17 Registration Date: पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इस बात का खुलासा शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया है। खास बात यह है कि इस प्रोमो में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। वहीं इस प्रोमो में बताया जा रहा है कि इस शो को रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाला है।

क्या है इस वीडियो में खास?

इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन एक मरीज के रूप में डॉक्टर के सामने दिखाई दे रहे हैं। उनके पेट में दर्द होता है। ऐसे बिग बी से डॉक्टर पूछते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या खाया कि उनके पेट में दर्द होने लगा। फिर डॉक्टर कहते हैं कि आपके पेट में कुछ बात है, जिसकी वजह से आपके पेट में दर्द हो रहा है। इस पर बिग बी कहते हैं कि छोटी मोटी बात नहीं है एक सरप्राइज है। इसके बाद वो खुलासा करते हैं कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से रात 9 बजे शुरू होने वाले हैं। इस वीडियो को शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘तैयार हो जाइए 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए। केबीसी के रजिस्ट्रेशन और हमारे एबी के सवाल शुरू होने वाले ही हैं।’ ये रजिस्ट्रेशन सोनी एंटरटेनमेंट और सोनी लिव पर शुरू होंगे।

 

फैंस कर रहे ऐसे रिएक्ट

ऐसे में अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। खास बात यह है कि इस बार भी सबके फेवरेट अमिताभ बच्चन ही शो होस्ट करेंगे। इस वजह से भी सभी काफी खुश हैं। दरअसल कुछ दिन पहले खबरें उड़ी थीं कि अमिताभ बच्चन इस शो की होस्टिंग छोड़ देंगे और शाहरुख खान या ऐश्वर्या राय इस शो के नए होस्ट के रूप में दिखाई दे सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?