जानिए अनुपमा को सता रहा है किस बात का गिल्ट, रूपाली गांगुली ने खुद किया खुलासा

Published : Jun 12, 2023, 04:49 PM IST
Rupali Ganguly

सार

रूपाली गांगुली ने हाल ही में अनुपमा के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर राजन की भी जमकर तारीफ की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने शो के बारे में बात की और 42 साल की उम्र में लीड रोल देने के लिए शो के मेकर्स को धन्यवाद दिया। रूपाली का कहना है कि आम तौर पर टेलीविजन पर, कम उम्र की महिलाओं को कास्ट किया जाता है, लेकिन शो के प्रोड्यूसर राजन ने उन्हें यह बहुत बड़ा मौके दिया।

एज लाइन की वजह से लोग अनुपमा से कनेक्ट हो पाए- रूपाली

रूपाली गांगुली ने कहा, 'टेलीविजन में आम तौर पर होता है कि यंग लड़कियां मां का किरदार निभाने लगती हैं। 25-26 साल की उम्र में आपका 20-25 साल का बेटा दिखाया जाता है, लेकिन राजन ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने एज लाइन को बहुत ही रियल रखा और मुझे लगता है यही वजह है कि लोग इस किरदार से कनेक्ट हो पाए।'

रूपाली ने की अनुपमा की सफलता के बारे में बात

रूपाली ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'रूपाली ने कहा कि उन्हें लगता है कि जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें ऐसा अवसर देने में भगवान की कृपा रही है। इस बारे में बात करते हुए रुपाली कहती हैं, 'टेलीविजन वो जरिया है, जिसने मुझे बनाया और मुझे पहचान दी, जो एक्टर्स पाने के लिए तरसते रहते हैं। टेलीविजन हर एक्टर को अपना टैलेंट दिखाने का पर्याप्त मौका देता है।'

रूपाली ने की अपने पति की तारीफ

रूपाली गांगुली कहती हैं, 'इसका सिर्फ यही नुकसान है कि मुझे अपने बच्चे के साथ कम समय बिताने को मिलता है। मैं हर दिन इस गिल्ट के साथ काम पर जाती हूं, लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे जीवनसाथी हमेशा वहां रहते हैं। इतने सक्सेसफुल होने के बावजूद उन्होंने सामान्य मानसिकता को तोड़ा है। उन्होंने घर पर रहकर हमारे बच्चे की देखभाल करना चुना। वो नहीं चाहते कि मैं कहीं जाऊं और काम करूं, लेकिन वो अभी भी इस बात का सम्मान करते हैं कि मेरे पास टैलेंट है। वो वास्तव में सोचते हैं कि मुझे अपने टैलेंट का प्रदर्शन करना चाहिए।' आपको बता दें रीयल लाइफ में रूपाली गांगुली एक छोटे बच्चे की मां हैं, जिसकी उम्र 6.5 साल है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?