
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) सबका फेवरेट बना हुआ है। इसी शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री में चल रही वेतन असमानता को लेकर बात की। हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- "भुगतान में असमानता हो या ना हो, मुझे समझ नहीं आ रहा है। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि आपको अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए। आप जो भी वैल्यू घर ले जा रहे हैं, वह सही होने चाहिए। मैं इस सिनेरियो में बहुत ही व्यावहारिक व्यक्ति। हर पेशे में उतार-चढ़ाव होते हैं, और इसी में हमें सर्वाइव करना होता है। केवल एक चीज जो आपको किसी भी इंडस्ट्री में जीवित रखती है, वह है आपकी प्रतिभा। आपको बता दें कि गौरव ने कई टीवी शोज में काम किया है।
टीवी इंडस्ट्री में पेमेंट को लेकर की गौरव खन्ना ने बात
गौरव खन्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- "अगर मुझे बहुत प्रसिद्धि और प्रशंसा मिलती है, तो मुझे लगता है कि यह एक ऐसे व्यक्ति की तुलना में बहुत अधिक है जो मेरी कमाई से दोगुना या पांच गुना ज्यादा कमा रहा है। दर्शकों से प्यार और प्रशंसा जो मुझे मिलती है, मेरा परफॉर्मेंस, किसी भी मोनेटरी वैल्यू के साथ कम्पीट नहीं कर सकता। लेकिन, मैंने कभी भी अपने काम को इस तरह से नहीं आंका है। मैंने हमेशा इसे इस तरह देखा है कि क्या मेरे दर्शक मुझे पसंद करते हैं या नहीं। यह सबसे बड़ा पेचैक है, जिसे आप घर ले जा सकते हैं क्योंकि यह पैसा कभी भटकता नहीं है।"
Anupamaa के बारे में
आपको बता दें कि टीआरपी लिस्ट टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में रूपाली गांगुली लीड रोल प्ले कर रही है। शो में गौरव खन्ना के किरदार का नाम अनुज कपाड़िया है, जो अनुपमा के पति हैं। शो में रूपाली के साथ उनकी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। शो में कई ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
Madhu Mantena Reception: GF संग ऋतिक रोशन, सादगी में छाई सारा अली खान
पहले विलेन बन छाया साउथ का ये स्टार, जब बना हीरो तो तोड़ डाले रिकॉर्ड
बिना मेकअप क्या पहचान पाए इस साउथ एक्ट्रेस को, Photos देखकर करें Guess