Nitesh Pandey Death: नहीं रहे 'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे, 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन

एक्टर नितेश पांडे का हार्ट अटैक पड़ने की वजह से निधन हो गया। नितेश शूटिंग के लिए नासिक के पास इगतपुर गए थे। वहीं देर रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में धीरज कुमार की भूमिका निभाने वाले नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में निधन हो गया। नितेश का निधन बीती रात (24 मई) कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। नितेश के साले और राइटर सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की है। अब उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।

नितेश के पिता पार्थिव शरीर लेने के लिए हुए रवाना

Latest Videos

सिद्धार्थ नागर ने कहा, 'हां ये खबर सही है। नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको हार्ट अटैक आया। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद से मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में हैं। नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं।'

सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'मैं इगतपुरी भी जा रहा हूं, मैं अभी ट्रेन में हूं। जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापस आ रहा था। नितेश मुझसे बहुत छोटे थे। वह बहुत जिंदादिल इंसान थे और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी तरह की दिल की बीमारी थी।'

टीवी के साथ-साथ नितेश ने की है कई फिल्में

नितेश पांडे को अनुपमा में खूब पसंद किया जाता था। उन्होंने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है, जैसे 'ओम शांति ओम', 'दबंग 2', 'खोसला का घोसला', आदि। नितेश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहले अश्विनी कालसेकर से शादी की थी। उसके बाद दोनों अलग हो गए। फिर नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली थी।

3 दिन में हुई 3 कलाकारों की मौत

आपको बता दें इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। 3 दिन में इंडस्ट्री में तीन कलाकारों का निधन हो चुका है। पहले आदित्य सिंह राजपूत की बॉडी उनके बाथरूम में मिली। फिर 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई और अब नितेश पांडे का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?