
Anupama Vanraj Shah Comeback : टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा को टीआरपी पर टॉप पर लाने के लिए मेकर्स हर दिन नया ट्विस्ट ला रहे हैं। वहीं अब मेकर्स शो में वनराज शाह को वापस लाने का प्लान कर रहे हैं। दरअसल शो में विलेन वनराज शाह की भूमिका सुधांशु पांडे ने निभाई थी। फिर उन्होंने अचानक इस शो को छोड़ दिया था। ऐसे में अब मेकर्स को आखिरकार उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोनित रॉय जल्द ही अनुपमा में वनराज शाह के रोल में नजर आएंगे। रोनित शो में 'मिस्टर शाह' के रूप में धमाकेदार एंट्री करते नजर आएंगे। हालांकि, न ही अनुपमा के मेकर्स और न ही रोनित रॉय ने इस चीज को कंफर्म किया है।
सुधांशु ने जनरेशन लीप से पहले ही शो अनुपमा को छोड़ दिया था। वहीं उनके साथ-साथ कई और एक्टर्स ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था। लीप के बाद, जो शो कभी टीआरपी चार्ट पर राज करता था, की संख्या में भारी गिरावट देखी गई। इसलिए निर्माताओं ने कहानी में कुछ नए ट्विस्ट लाने और शो के कुछ प्रतिष्ठित किरदारों को वापस लाने का फैसला किया है। ऐसे में इस शो के फैंस काफी खुश हो गए हैं और वो शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स देखने का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
Kiara Advani Became Mother: पापा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने दिया बेटी को जन्म
कैसे बना था सैफ अली खान की फिल्म ये दिल्लगी का 'ओले-ओले..' गाना, मजेदार है किस्सा
कुछ दिन पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि सबके चहेते अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना भी अनुपमा में वापसी करने वाले हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुष्टी नहीं की गई है। हालांकि, गौरव के किरदार का शो में कोई निश्चित अंत नहीं था, वो बस घर से बाहर निकलकर गायब हो गए थे और लीप के बाद के पूरे सेगमेंट में शो से गायब रहे। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि शो में उनकी वापसी हो सकती है। आपको बता दें अनुपमा 13 जुलाई, 2020 को प्रीमियर हुआ था। इस शो को 5 साल पूरे हो गए हैं। इतने सालों में यह शो टीआरपी चार्ट पर टॉप पर ही रहा है।