
Aaryamann Sethi Confim Dating Yogita Bihani : अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। वहीं इसके हालिया व्लॉग में उन्होंने सबको अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। उनकी गर्लफ्रेंड का नाम योगिता बिहानी है। वो द केरला स्टोरी और टेलीविजन सीरियल दिल ही तो है से पॉपुलर हुई थीं।
इस व्लॉग में आर्यमन अपनी गर्लफ्रेंड योगिता को सरप्राइज देने के लिए हैदराबाद जाते हैं और फिर शूटिंग में बिजी योगिता को होटल की लॉबी में सरप्राइज कर देते हैं। इस आर्यमन को अपने सामने देखकर योगिता के होश उड़ जाते हैं। फिर दोनों अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हैं और इसके बाद फिर मूवी नाइट, शॉपिंग और रोमांटिक डिनर डेट पर जाते हैं।
वहीं एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए आर्यमन और योगिता ने कहा, 'हां, हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि ये बात इतनी जल्दी सबके सामने आ जाएगी। मेरे लिए भी ये किसी सरप्राइज से कम नहीं था, क्योंकि आर्यमान हमारी प्लानिंग से एक दिन पहले ही आ गया, और मुझे तो ये तक नहीं पता था कि वो हमारे रिश्ते की घोषणा करने वाला है। फिलहाल हम अपने रिश्ते की शुरुआती दौर में हैं और इस फेज को पूरी तरह से एंजॉय करना चाहते हैं।'
आपको बता दें आर्यमान और योगिता की पहली मुलाकात 'छोटी बातें' म्यूजिक वीडियो के दौरान हुई थी। खास बात तो यह थी कि इस गाने को आर्यमान ने ही गाना गाया था। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों एक- दूसरे को डेट करने लगे। वहीं योगिता की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो वो दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई वहीं से की है और फिर कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है। योगिता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने फिल्म 'विक्रम वेधा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'द केरला स्टोरी' से सबका दिल जीत लिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।