7 PHOTOS: 1.2 Cr की मर्सिडीज बेंज GLS खरीद एक्टर ने छुए मां के पैर, पत्नी ने Kiss कर दी बधाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी अभिनेता और होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने खुद को नई कर गिफ्ट की है। नई कार के साथ उनकी और उनकी फैमिली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jul 11, 2023 12:13 PM IST
17
अर्जुन बिजलानी ने खरीदी 1.2 करोड़ की कार

अर्जुन बिजलानी ने नई कार खरीदी है, उसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह मर्सिडीज बेंज GLS कार है, जो अपने लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती है।

27
अर्जुन बिजलानी ने कार खरीद लिया मां से आशीर्वाद

नई कार को घर लाने अर्जुन बिजलानी फैमिली सहित शोरूम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार की पूजा कर अपनी मां के पैर क छुए और उनका आशीर्वाद लिया।

37
अर्जुन बिजलानी को पत्नी ने किया Kiss

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी ने उनसे गले मिलकर और उनके गाल पर Kiss कर बधाई दी है। अर्जुन को बेटे अयान को कार के सामने नारियल फोड़ते हुए देखा जा सकता है।

47
शोरुम ने दिया अर्जुन बिजलानी को खास तोहफा

अर्जुन बिजलानी को मर्सिडीज की ओर से एक खास तोहफा भी दिया गया। उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया गया, जिसके साथ एक रुपए का नोट अटैच है, जिसका नंबर उनकी जन्मतिथि (31-10-1982) का है।

57
कई टीवी शोज में नजर आए अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी को कई टीवी शोज में देखा जा चुका है। उन्होंने 2004 में 'कृतिका' से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। बाद में वे 'रीमिक्स', 'मिले जब हम तुम', 'कसौटी जिंदगी की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'काली : एक पुनर्वतार', 'नागिन' और 'उड़ान सपनों की' जैसे सीरियल्स में नजर आए।

67
इन रियलिटी शोज को किया अर्जुन बिजलानी ने होस्ट

अर्जुन बिजलानी ने 'डांस दीवाने ' , 'रविवार विद स्टार परिवार', 'एमटीवी स्प्लिट्स विला' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शोज को होस्ट किया है।

77
फिल्मों और वेब शोज में दिख चुके अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी 'डायरेक्ट इश्क' जैसी फिल्म और 'स्टेट ऑफ़ सीज: 26/11' और 'रूहानियत' जैसी वेब सीरीज में दिख चुके हैं। वे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे, जो 28 जुलाई को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

कौन है शाहरुख़ खान की यह क्यूट 'जवान', टीजर में लूट ले गई पूरी लाइमलाइट

रिलीज से पहले फिल्म 'भारतीयंस' में सेंसर बोर्ड ने लगाए 70 कट, शिव तांडव भी हटाया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos