बच्चा पैदा करने के 2 दिन बाद क्योंकि सास.. के सेट पर लौटी थी स्मृति ईरानी, बताई ऐसा भयानक रिस्क उठाने की वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. क्योंकि सास भी.. में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी ने एक बार फिर अपने पुरानी दिनों किया और खौफनाक सच्चाई बताई। उन्होंने कहा लोग अभिनय को आसान समझते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Jul 9, 2023 3:25 AM IST
17
स्मृति ईरानी ने किया आर्थिक तंगी को याद

एक्ट्रेस से नेता बनीं स्मृति ईरानी, ​​जो टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं, ने नेशनल लेवल पर पॉपुलर होने के बाद भी अपनी आर्थिक तंगी को याद किया।

27
लंबा ब्रेक लेने का जोखिम नहीं उठा सकती स्मृति ईरानी

एक नए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्हें अपने पहले बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद शो में काम पर लौटना पड़ा था, क्योंकि वह लंबा ब्रेक लेने का जोखिम नहीं उठा सकती थी।

37
स्मृति ईरानी ने अलगाव के महत्व पर की बात

बीयरबिसेप्स पॉडकास्ट पर स्मृति ईरानी ने अलगाव के महत्व के बारे में बात की, और उन स्थितियों से दूर जाने में सहज महसूस किया, जिनका हिस्सा बनने की उन्हें अब आवश्यकता महसूस नहीं होती है। उन्होंने कहा- मैं अपने मीडिया करियर से तब दूर गई जब मैं अपने चरम पर थी, न कि तब जब मेरा करियर रूक गया था।

47
स्मृति ईरानी के जेब में थे 200 रुपए

स्मृति ईरानी ने कहा कि लोग केवल टीवी पर तुलसी का किरदार निभाने से जुड़ी चीजों को देखते हैं, लेकिन वे यह नहीं जानते कि उन्होंने कितनी कठिनाइयों का सामना किया। मैं एक ऐसी जगह पर थी, जहां मेरी जेब में 200 रुपए थे। मैं बुखार में महालक्ष्मी स्टेशन से फेमस स्टूडियो तक चलकर गई। घर वापस जाकर सोचा कि अगर मुझे अगले दिन काम नहीं मिला, तो मेरा क्या होगा, क्या करूंगी मैं?

57
बच्चा पैदा कर काम पर लौटी थी स्मृति ईरानी

उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी वह डर और अपमान याद है क्योंकि यह उन्हें जमीन से जोड़े रखता है। यह आपको सिखाता है कि आपकी वैल्यू क्या है। मुझे याद है जब मेरा पहला बच्चा हुआ था। बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद मुझे काम पर वापस जाना पड़ा, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। पुराना बालाजी ऑफिस टूटी सड़क पर था। मेरा कैमरामैन और मेकअप आर्टिस्ट कारों में आते थे, मैं ऑटो में आती थी। वे कहते थे- मैम, आप प्रेग्नेंट हैं, आप गिर जाएंगी, कुछ हो जाएगा।

67
मैं यह कभी नहीं भूलूंगी- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा- बच्चा हुआ और दो दिन बाद काम पर लौट गई। उन्होंने कहा- आप बच्चे को संभालते हैं, आप अपना काम भी देखते हैं, आप अपनी हड्डियां तोड़ते हैं। मेरी हड्डियां आज भी दर्द करती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या बनी, लेकिन बच्चा दो दिन का था, मैं यह कभी नहीं भूलूंगी।

77
मिसकैरेज के बालाजी ने बुलाया थआ काम पर- स्मृति ईरानी

एक पुराने इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने मिसकैरेज के एक दिन बाद बालाजी द्वारा काम पर बुलाए जाने की बात को याद किया था। मैंने कहा था- 'मैं ठीक नहीं हूं, मेरा मिसकैरेज हो गया है, उस व्यक्ति ने जवाब दिया था, कोई नहीं, 2 बजे की शिफ्ट में आ जाओ।

ये भी पढ़ें...

इस हसीना संग की थी सलमान खान ने धोखेबाजी, मंडप तक आकर अटकी थी शादी

आधा साल गुजरा फिर भी ठंडा पड़ा BOX OFFICE, अक्षय-सलमान तक डिजास्टर

ग्लैमर वर्ल्ड के किस खौफ से डरे 9 Star Kids, नहीं उठाया ये बड़ा रिस्क

बाप बॉलीवुड का हीरो नं. वन और बेटी सुपरफ्लॉप, जानें कौन ?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos