Ramayan के किस्से : जब पालक पीसकर बनानी पड़ी जड़ी-बूटी, स्टूल पर खड़े होकर हनुमान जी की थी शूटिंग

Ramanand Sagar Ramayan Interesting Facts. आदिपुरुष विवाद के बीच रामानंद सागर की रामायण को एक बार फिर टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। यह 3 जुलाई से शेमारू टीवी पर टेलीकास्ट होगी। दर्शक फिर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को राम-सीता के रूप में देखेंगे।

Rakhee Jhawar | Published : Jul 1, 2023 5:06 PM IST / Updated: Jul 02 2023, 07:01 AM IST
17
रामायण के लक्ष्मण ने सुनाए थे किस्से

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में रामायण से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाए थे।

27
सुनील लहरी से पूछा था जड़ी-बूटी से जुड़ा सवाल

इंटरव्यू के दौरान सुनील लहरी से पूछा गया था रामायण में जो जड़ी-बूटी थी वो क्या थी, तो उन्होंने इसका बढ़ा ही मजेदार जवाब दिया था। उनका जवाब सुनकर कई लोग हैरान रह गए थे।

37
सुनील लहरी ने खोला था चौंकाने वाला राज

सुनील लहरी ने बताया था सीरियल में जड़ी-बूटी पालक को पीसकर बनाई जाती थी। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि शूटिंग के दौरान कई एक्सपेरिमेंट किए जाते, जिनके बारे में आज लोग सुनते है चौंक जाते हैं।

47
हनुमान जी-रावण के बीच फाइट सीन का मजेदार किस्सा

सुनील लहरी ने रावण और हनुमान जी के बीच हुए फाइट सीन को लेकर भी एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि सीन शूट करने दौरान हनुमान जी बने दारा सिंह, रावण बने अरविंद त्रिवेदी के रथ पर चढ़कर गदा मारते है और रथ टेढ़ा हो जाता है।

57
स्टूल पर खड़े होकर शूट हुआ हनुमान जी का सीन

रामायण से जुड़ा एक किस्सा यह भी है कि हनुमान जी बने एक्टर दारा सिंह रियल लाइफ में पहलनाव थे और मेकर्स को डर था कि कहीं उनके वजन से रथ टूट ना जाए। इसलिए सीन शूट करते वक्त रथ के साइड में स्टूल लगाकर उन्हें उसपर खड़ा किया गया था।

67
ऐसे शूट हुआ था हनुमान जी और मगरमच्छ का फाइट सीन

रिपोर्ट्स की मानें रामायण में हनुमान जी और मगरमच्छ के बीच एक फाइट सीन भी है। यह सीन आधा असली और आधा नकली है। दरअसल, इसमें जब मगरमच्छ को तैरते दिखाते हैं तो वह असली मगरमच्छ होता है लेकिन जब फाइट होती है तो दारा सिंह फाइबर के बने मगरमच्छ से लड़ते हैं।

77
लक्ष्मण को लगा बाण तो लोगों के रखे थे उपवास

कहा जाता है कि रामायण में लक्ष्मण को मेघनाद का शक्ति बाण लगता है और वह बेहोश हो जाते हैं। जब इस एपिसोड को दिखाया गया था तो रामायण देखने वाले कई दर्शक इमोशनल हो गए थे और उनके ठीक होने तक फास्ट तक रखा था।

ये भी पढ़ें…

36 साल से नहीं टूटा रामानंद सागर की Ramayan का 1 रिकॉर्ड, पढ़ें सीरियल से जुड़े 7 अनसुने किस्से

1 भयानक सच देख जब खौफ में आई 'बालिका वधू', फिर ऐसे कम किया 13 Kg वजन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos