एकता कपूर के शो Kahaani Ghar Ghar Ki के इन 9 स्टार्स का बदला इतना लुक, 2 तो नहीं आ रहे पहचान में

Published : Jun 17, 2023, 07:00 AM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 09:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर के 23 साल पहले आए सीरियल Kahani Ghar Ghar Ki को खूब पसंद किया गया था और छोटे पर्दे पर इसने खूब गदर भी मचाया था। हमारी सीरीज छोटे पर्दे की कहानी की के तहत इस शो की स्टार कास्ट के चेंज लुक की फोटोज दिखाने जा रहे हैं। 

PREV
19

साक्षी तंवर

किरदार- पार्वती

एकता कपूर के सीरियल कहानी घर-घर की में साक्षी तंवर के करियर का दूसरा शो रहा, जिसने उन्हें हर घर में फेमस कर दिया। साक्षी अब फिल्मों और वेब सीरीज में ज्यादा एक्टिव हैं।

29

किरण करमाकर

किरदार- ओम अग्रवाल

कहानी घर-घर की शो में किरण करमाकर ने ओम अग्रवाल का किरदार निभाया था। वह इस सीरियर में साक्षी तंवर के पति बने थे। किरण मराठी थिएटर में ज्यादा एक्टिव है। उन्होंने कई टीवी सीरियलों के अलाला फिल्मों में भी काम किया है।

39

श्वेता क्वात्रा

किरदार- पल्लवी अग्रवाल

कई टीवी सीरियलों में काम करने वाली श्वेता क्वात्रा ने शो कहानी घर-घर की में पल्लवी अग्रवाल का रोल प्ले किया था। शो में श्वेता का किरदार निगेटिव शेड्स लिए हुए था। श्वेता आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु में नजर आईं थीं।

49

अली असगर

किरदार- कमल अग्रवाल

द कपिल शर्मा शो में नानी-दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने कहानी घर-घर की में कमल अग्रवाल का रोल प्ले किया था। अली लगातार एक्टिव हैं और वह इसी साल आई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में नजर आए थे।

59

श्वेता बसु प्रसाद

किरदार- श्रुति अग्रवाल

श्वेता बसु प्रसाद ने कहानी घर-घर की सीरियल में साक्षी तंवर की बेटी श्रुति अग्रवाल का रोल प्ले किया था। श्वेता फिलहाल फिल्मों के साथ वेब सीरीज में नजर आ रही है। वह इस साल आई वेब सीरीज जुबली में आखिरी बार नजर आईं थीं।

69

टीना पारेख

किरदार- श्रुति अग्रवाल

टीना पारेख ने कहानी घर-घर की शो में श्वेता बसु प्रसाद का यंग रोल प्ले किया था। टीना फिलहाल कहां है क्या कर रही है किसी को नहीं पता। उन्हें सालों से किसी शो या फिर वेब सीरीज में नहीं देखा गया।

79

रिंकू धवन

किरदार- छाया अग्रवाल

कहानी घर-घर की शो में रिंकू धवन ने छाया अग्रवाल का किरदार निभाया था। कहा जाता है कि सीरियल में साथ काम करते-करते उन्हें किरण करमारकर ने प्यार हो गया और और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, कपल का तलाक हो चुका है। रिंकू भी अब सीरियलों में कम ही दिखाई देती हैं।

89

नीलम मेहरा

किरदार- वेंडी मौसी

नीलम मेहरा ने कहानी घर-घर की सीरियल में वेंडी मौसी का किरदार निभाया था। वैसे, तो नीलम ने कई फिल्मोंम और टीवी सीरियलों में काम किया है। फिलहाल वह कुंडली भाग्या में नजर आ रही हैं।

99

दीपक काजिर

किरदार- विश्वनाथ अग्रवाल

दीपक काजिर ने कहानी घर-घर की शो में विश्वनाथ अग्रवाल यानी बाबू जी का रोल प्ले किया था। दीपक ने वैसे तो कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है, लेकिन अब उन्होंने अपनी उम्र को देखते हुए एक्टिंग से दूरी बना ली हैं।

ये भी पढ़ें...

बिकिनी में कहर ढा रही साउथ की ये हसीना, PHOTOS देखते ही घायल हुआ दिल

कौन है ये 'पोर्न स्टार' जो दिखाएगी सलमान खान के शो में हुस्न का जलवा

Adipurush की आंधी में टूटेंगे कई रिकॉर्ड्स, पहले दिन कमा सकती है इतना

कहां बिगड़ा गणित जो हिलाएगा प्रभास की Adipurush का बिजनेस, ज्योतिषी का चौंकाने वाला खुलासा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories