वो कहते थे- लगता है तुम बिना शादी के प्रेग्नेंट हो, 'तारक मेहता...' की बावरी मोनिका भदौरिया ने सुनाई टॉर्चर की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क. विवादों में घिरे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)की मुश्किलात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब शो में बावरी का किरदार निभा चुकीं मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoria) ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jun 7, 2023 8:18 AM IST
17

मोनिका की मानें तो मेकर्स ने उन्हें वजन घटाने के के लिए कहा था, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बढ़े वजन को देखकर मेकर्स ने उन्हें प्रेग्नेंट तक बता दिया था।

27

मोनिका ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "मेरे पास सोहेल रमानी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोजेक्ट हेड) का फोन आया और उन्होंने कहा उन्हें मुझसे बात करनी है। मैं उनके ऑफिस गई, उस वक्त वे वहां नहीं थे। इसलिए अकाउंट डिपार्टमेंट में कोई और था।"

37

वे आगे कहती हैं, “कल्पना कीजिए कि उन्होंने अपने ऑफिस में कर्मचारियों को किस तरह की आजादी दी हुई है। उस शख्स ने मुझसे कहा कि सोहेल ने मेरे वजन के बारे में डिस्कशन करने को कहा है। उसने कहा कि ज़रा अपने आपको देखो, ऐसा लगता है, जैसे तुम प्रेग्नेंट हो और तुम शादीशुदा भी नहीं हो। मैं हैरान रह गई। तब तक सोहेल भी आ गए। उन्होंने भी मुझसे वजन कम करने के लिए कहा।”

47

बकौल मोनिका, " सोहेल ने मुझसे कहा कि तुम्हे 20 दिन में वजन कम करना है। मैंने उन्हें साफ़ कहा कि इतने कम समय में वजन कम करना संभव नहीं है। इस पर सोहेल ने कहा कि अगर तुम वजन कम नहीं कर सकतीं तो हम तुम्हे शूट पर नहीं बुला सकते। जब मैंने कहा कि मुझे प्रोफेशनल हायर करने के लिए पैसे दीजिए तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया और बोले कि यह मेरी दिक्कत है कि मुझे कैसे वजन कम करना है।"

57

मोनिका भदौरिया ने आगे कहा, "मैंने उनकी अनरियलस्टिक सी डेडलाइन में वजन कम करने की कोशिश की। लेकिन मैं बीमार पड़ गई। इसका मेरी सेहत पर असर पड़ा। मुझे विटामिन की कमी हुई। मैं बेहद बीमार महसूस करने लगी। बहुत हालत खराब हो गई थी। मैंने रिकवर होने के लिए कई इंजेक्शन लिए। मैं आपको उन इंजेक्शन के दर्द को बयां नहीं कर सकती। मैं हर दिन इंजेक्शन लेती थी। मैं इतने दर्द में थी कि मैंने डॉक्टर को इंजेक्शन का विकल्प ढूंढने को कह दिया था। लेकिन उन्होंने कहा कि मेरी हालत इतनी खराब है कि दवाएं काम नहीं करेंगी।

67

मोनिका भदौरिया ने बताया कि वे यह शो छोड़ना नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने काम करना जारी रखा। उनके मुताबिक़, उन्होंने इतना कुछ सहा कि वे कई बार सेट पर बेहोश हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ा था।

77

इससे पहले उन्होंने एक बातचीत में कहा था कि 'तारक मेहता...' के कर्मचारी साल भर से भी ज्यादा समय से उनके 4-5 लाख रुपये का भुगतान करने में दरी कर रहे थे। वे इस बारे में मीडिया से बात कर अपनी नाराजगी जाहिर करना चाहती थीं, लेकिन अपने कॉन्ट्रैक्ट की वजह से वे ऐसा नहीं कर पा रही थीं। उनके मुताबिक़, जब उन्होंने प्रोडक्शन हेड सोहेल रमानी से इस बारे में बात की तो वे उन पर चिल्ला पड़े थे उन्होंने तो यह दावा तक किया था कि सेट पर होने वाली नाइंसाफी की वजह से वे ख़ुदकुशी करने का तक सोचने लगी थीं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos