वे आगे कहती हैं, “कल्पना कीजिए कि उन्होंने अपने ऑफिस में कर्मचारियों को किस तरह की आजादी दी हुई है। उस शख्स ने मुझसे कहा कि सोहेल ने मेरे वजन के बारे में डिस्कशन करने को कहा है। उसने कहा कि ज़रा अपने आपको देखो, ऐसा लगता है, जैसे तुम प्रेग्नेंट हो और तुम शादीशुदा भी नहीं हो। मैं हैरान रह गई। तब तक सोहेल भी आ गए। उन्होंने भी मुझसे वजन कम करने के लिए कहा।”