'बिग बॉस' में नजर आएंगी 'तारक मेहता...' की रोशन भाभी! क्या पब्लिसिटी स्टंट है सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप?

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से बाहर हो चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने उन ख़बरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि वे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के अगले सीजन में हिस्सा ले सकती हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jun 6, 2023 7:48 AM IST
16

जेनिफर मिस्त्री ने साफतौर पर कहा है कि वे रियलिटी शो करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं। उन्होंने यह दावा भी किया है कि उनके पूरे करियर में कभी कुछ भी कंट्रोवर्शियल नहीं रहा, सिवाय इसके कि एक बार उनके बारे में अफवाह उड़ी थी कि उन्हें प्रेग्नेंट होने की वजह से शो से निकाल दिया गया है।

26

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शो की रोशन कौर सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर जो सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है, वह पब्लिसिटी स्टंट है और वे 'बिग बॉस' में पार्टिसिपेट करना चाहती हैं।

36

इसी को लेकर एक हालिया इंटरव्यू में उनसे रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं। कोई इन्ट्रेस्ट नहीं। मैं इस इंडस्ट्री में 19 साल से हूं और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से 15 साल तक जुड़ी रही। किसी ने कभी मेरे बारे में कुछ भी विवादित नहीं सुना। सिर्फ एक बात जो आपने सुनी है, वह यह है कि प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्होंने मुझे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से निकाल दिया था। उसे मैं पहले ही क्लियर कर चुकी हूं। फिर एक बार और अफवाह आई कि मैं फिर से प्रेग्नेंट हूं। उस वक्त मुझे कुछ हेल्थ इश्यूज थे। बाकी इनसे मेरा कोई नाता नहीं है।"

46

बकौल जेनिफर, "अगर उन्होंने (बिग बॉस) मुझे अप्रोच किया तो इस बार मैं सोचूंगी। मैं अपना भविष्य प्लान नहीं करती। अपनी लाइफ में कभी नहीं। 15 साल में तो हम कभी छुट्टी या ऐसा कुछ भी प्लान नहीं कर पाए। लेकिन मैंने कभी कुछ भी प्लान नहीं किया।"

56

वे कहती हैं, “ मैं बहुत घरेलू इंसान हूं और कुछ भी पब्लिसिटी के लिए नहीं है। मैं वहां (बिग बॉस) जाने की कल्पना भी नहीं कर सकती। यह शायद 3 महीने का होता है। अगर मैं गई भी तो एक सप्ताह में वापस आ जाऊंगी। क्योंकि मुझे अपनी फैमिली की बहुत याद आएगी। इसलिए कुछ भी प्लान नहीं है।”

66

मई में जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया और शो से किनारा कर लिया। पिछले दिनों उन्होंने एक बातचीत में बताया है कि सिंगापुर के एक शूट के दौरान असित मोदी ने उन्हें Kiss करने की इच्छा जताई थी।

और पढ़ें….

इन 5 एक्टर्स ने दिए सबसे ज्यादा रेप सीन, एक ने तो 250 बार लूटी अस्मत

PINE CONE: Gay भाई को गंदगी से निकालने क्या कुछ कर पाएगी ये बहन?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos