इन 5 एक्टर्स ने दिए सबसे ज्यादा रेप सीन, एक ने तो 250 बार लूटी अस्मत
Bollywood Jun 06 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Twitter
Hindi
सबसे बड़े फ़िल्मी रेपिस्ट प्रेम चोपड़ा
प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में सबसे ज्यादा रेप सीन दिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने करियर की 380 फिल्मों में से 250 में एक्ट्रेस की अस्मत लूटी है।
Image credits: Twitter
Hindi
रंजीत ने 150 फिल्मों में किया रेप
5 दशक लंबे करियर में रंजीत ने लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। बताया जाता है कि इनमें से 150 फ़िल्में ऐसी हैं, जिनमें उनका रेप सीन है।
Image credits: Twitter
Hindi
रेप सीन देने में पीछे नहीं रहे डैनी
डैनी डेन्जोंगपा का नाम भी हिंदी फिल्मों के सबसे बड़े रेपिस्ट्स में शामिल है। दावा किया जाता है कि उनकी 190 से ज्यादा फिल्मों में से 110 में रेप सीन देखा जा सकता है।
Image credits: Twitter
Hindi
80 फिल्मों में रेपिस्ट बने शक्ति कपूर
शक्ति कपूर ने अब तक के करियर में 700 से ज्यादा फ़िल्में की हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से 80 फिल्मों में उन्होंने रेपिस्ट की भूमिका निभाई है।
Image credits: Twitter
Hindi
गुलशन ग्रोवर के नाम भी कई रेप सीन
गुलशन ग्रोवर ने अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने 22 फिल्मों के लिए रेप सीन शूट किए हैं।