Gufi Paintal Death : गूफी पेंटल हर किरदार में थे परफेक्ट, महाभारत के शकुनि मामा की देखें अनदेखी तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, Gufi Paintal Death : बीआर चोपड़ा (BR Chopra) का चर्चित सीरियल 'महाभारत (Mahabharat)' के बेहद पॉप्युलर कैरेक्टर शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का निधन हो गया है । वे दिल और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे ।

 

Rupesh Sahu | Published : Jun 5, 2023 9:29 AM IST
17
गूफी पेंटल हर किरदार के साथ किया न्याय

गूफी पेंटल (Gufi Paintal) टीवी इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर थे, उन्होंने अपने करियर में जितने भी कैरेक्टर निभाए उनके साथ पूरा न्याय किया ।

27
गूफी पेंटल ने 'शकुनी मामा' के किरदार को कर दिया अमर

गूफी पेंटल बीआर चोपड़ा के महाभारत में 'शकुनी मामा' का किरदार निभाया था । गूफी ने अपने रियलस्टिक एक्टिंग से इसे अमर कर दिया । वही अन्य किरदारों मेें भी दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया । 

37
गूफी पेंटल ने निभाए ऐतिहासिक किरदार

गूफी पेंटल ने 'महाभारत' के अलावा 'अकबर बीरबल', 'ओम नम: शिवाय' में ऐतिहासिक किरदारों में जान फूंक दी थी ।

47
गूफी पेंटल ने चरित्र अभिनेता के तौर पर भी बनाई पहचान

गूफी पेंटल ने 'कानून', 'सौदा', 'कर्ण संगिनी' में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया था ।

57
गूफी पेंटल ने दूरदर्शन के कई सीरियल में किया काम

गूफी पेंटल 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'जय कन्हैया लाल की' जैसे कई सीरियलों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं ।

67
गूफी पेंटल ने हिंदी फिल्म से शूरू किया करियर

गूफी पेंटल ने साल 1978 में 'दिल्लगी' फिल्म में पौराणिक किरदार निभाकर एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी । वे 'रफ्फू चक्कर', 'देस परदेस', 'मैदान-ए-जंग', 'दावा', 'द रिवेंज: गीता मेरा नाम', 'घूम', 'सम्राट एंड कंपनी' जैसी की फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं।

77
गूफी पेंटल अहम पदों को संभाला

गूफी पेंटल साल 2010 में अभिनय अकादमी ऑफ एक्टिंग ( मुंबई ) के डायरेक्टर पद संभाल चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos