होटल के कमरे में मिली अनुपमा के एक्टर नितेश पांडे की लाश, मौत से कुछ मिनट पहले ही बुलवाया था खाना

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में धीरज कपूर की भूमिका निभा रहे अभिनेता नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने इगतपुरी, महाराष्ट्र के एक होटल के कमरे में अंतिम सांस ली। अब नितेश की जिंदगी के अंतिम पलों की जानकारी सामने आई है।

Gagan Gurjar | Published : May 24, 2023 9:15 AM IST / Updated: May 24 2023, 03:21 PM IST
16
इगतपुरी के होटल में रुके थे नितेश पांडे

रिपोर्ट्स की मानें नितेश पांडे शूटिंग के सिलसिले में इगतपुरी गए थे। वे यहां के होटल में मंगलवार से रुके हुए थे।इसी होटल के कमरे में उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया।

26
नितेश पांडे ने कुछ मिनट पहले ही मंगवाया था खाना

नाशिक रूरल पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि मंगलवार शाम नितेश ने होटल के कमरे से ही खाने का ऑर्डर दिया था। हालांकि, जब रूम सर्विस का कर्मचारी उन्हें खाना पहुंचाने पहुंचा तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। यहां तक कि अंदर से कोई प्रतिक्रिया भी नहीं आई।

36
होटल कमरे में अचेत मिले नितेश पांडे

पुलिस ने अपने बयान में आगे बताया कि जब नितेश की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर रूम का दरवाजा खोला, जहां नितेश अचेत अवस्था में मिले।

46
नितेश पांडे अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित

रात करीब 2 बजे नितेश को इगतपुरी के रूरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इगतपुरी पुलिस ने तुरंत ही नितेश के रिश्तेदारों को सूचित किया। मामले में आगे की जांच जारी है।

56
नितेश पांडे की मौत की वजह

नितेश पांडे की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। वे 51 साल के थे। उन्होंने रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' को कास्ट को हाल ही में जॉइन किया था।

66
नितेश पांडे के टीवी शो और फ़िल्में

टीवी पर नितेश पांडे को 'हीरो-गायब मोड ऑन', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'अस्तित्व : एक प्रेम कहानी' और 'साया' जैसे सीरियल्स तो वहीं बड़े पर्दे पर उन्हें 'खोसला का घोसला', 'ओम शांति ओम', 'दबंग 2', 'मदारी' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में देखा गया था। नितेश पांडे अपने पीछे पत्नी अर्पिता पांडे को छोड़ गए हैं।

और पढ़ें…

'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे की 12 फ़िल्में, तीनों खान संग किया था काम

कोरोना के बाद दूसरी सबसे सफल एक्ट्रेस अदा शर्मा, TOP 10 में ये शामिल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos