भाभी के बाद ननद ने भी गर्भ में बच्चा खोया, टीवी की सिमर दीपिका कक्कड़ ने बयां किया दर्द

Published : May 16, 2023, 04:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मां बनने जा रहीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की मानें तो वे मिसकैरेज के दर्द से गुजरी हैं। दरअसल, अपने हालिया व्लॉग में वे अपनी ननद सबा इब्राहिम के मिसकैरेज पर बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वे सबा के दर्द को अच्छे से समझ सकती हैं।

PREV
16

पिछले सप्ताह सबा इब्राहिम (अब सितारा) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि उन्हें कॉम्प्लिकेशंस के चलते मिसकैरेज हुआ है। अब इसी को लेकर दीपिका कक्कड़ ने बात की है और बताया है कि सबा कैसे खुद को स्ट्रॉन्ग बनाए हुए हैं।

26

दीपिका ने कहा, "वे खुद को बेहद स्ट्रॉन्ग बनाए हुए हैं, बहुत बहादुर हैं। सनी (सबा के पति) उनके साथ हैं। जो अल्लाह की मर्जी होगी, वहो होगा और वही हुआ। "

36

दीपिका आगे कहती हैं, "हम कई सारी लेडीज इस फेज से गुजरती हैं। मैं भी गुजरी हूं। इसलिए हां, उस टाइम पर आपको इमोशनल हर्ट होता है, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता।लेकिन हम हिम्मत रख सकते हैं कि आगे जो होगा, वो सही होगा।"

46

इससे पहले एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में दीपिका ने अपने मिसकैरेज के बारे में बात की थी। उनके मुताबिक़, उस वक्त वे और उनके पति शोएब इब्राहिम बुरी तरह डर गए थे।

56

दीपिका ने बताया था, "आप में से कई लोग नहीं जानते होंगे कि पिछले साल फ़रवरी में मुझे 6 सप्ताह की प्रेग्नेंसी के बाद मिसकैरेज हो गया था। उसकी वजह से इस बार हम कुछ डरे हुए हैं और मुझे लगता है कि आप इसे समझेंगे । सिर्फ हम ही नहीं, कई लोग इससे गुजरे हैं।"

Read more Photos on

Recommended Stories