- Home
- Entertainment
- Bollywood
- SHOCKING: सलमान खान संग जुड़ा था भाग्यश्री का नाम, बेटा हुआ तो पत्रकार ने पति से किया था यह सवाल
SHOCKING: सलमान खान संग जुड़ा था भाग्यश्री का नाम, बेटा हुआ तो पत्रकार ने पति से किया था यह सवाल
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) की मानें तो जब उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया तो लोग उनका नाम सुपरस्टार के साथ जोड़ने लगे थे। यहां तक कि उनका बच्चा होने के बाद भी एक पत्रकार ने सवाल उठाया था।

दरअसल, भाग्यश्री एक इंटरव्यू में बात कर रही थीं। वे बता रही थीं कि कैसे एक ज़माना था, जब मशहूर हस्तियों को उनके बारे में फैलाई जा रही अफवाह के बारे में पता नहीं होता था।
भाग्यश्री ने इसी दौरान अपने साथ घटी एक घटना के बारे में बताया। उनके मुताबिक़, जब उनके बेटे अभिमन्यु का जन्म हुआ तो एक पत्रकार ने अस्पताल में आकर उन्हें बधाई दी थी और उनके पति से आपत्तिजनक सवाल कर लिया था।
भाग्यश्री कहती हैं, "मैंने अभिमन्यु को जन्म दिया ही था और मेरी ननद रूम के बाहर थीं। उसी दौरान एक पत्रकार बुके लेकर आया और उसने मुझसे मिलने की इच्छा जताई। जाहिरतौर पर उसे अंदर आने की अनुमति दे दी गई।"
भाग्यश्री आगे बताती हैं, "पत्रकार अंदर आया और उसने हिमालय की ओर देखते हुए पूछा, ‘सलमान खान के साथ भाग्यश्री के अफेयर के बारे में आपको क्या लगता है और अब वे आपके बच्चे की मां बनी हैं।’ मेरी लाइफ में कभी किसी ने ऐसा नहीं कहा था।"
भाग्यश्री ने आगे कहा, "मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान सलमान खान एकदम जेंटलमैन थे। हमारे बीच कुछ भी नहीं था। किसी ने कभी ऐसी बात नहीं की थी। और यह सब मेरी डिलीवरी के ठीक अगले दिन हुआ। मैं चौंक गई थी कि लोगों को कितना बुरी तरह ट्रीट किया जाता है। मैं इससे बेहद दुखी थी। मैंने मैगजीन पढ़ना बंद कर दिया था। मेरे घर फिल्म मैगजीन आना बंद हो गई थी और मैंने खुद को फ़िल्मी दुनिया से अलग करने का फैसला कर लिया था।"
1989 में सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई थी। इसके सालभर बाद उन्होंने बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली। उनके दो बच्चे (बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका) हैं। भाग्यश्री उनके पति हिमालय और बेटे अभिमन्यु ने हाल ही में सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' में कैमियो किया था।
और पढ़ें…
जब सुहागरात सीन से पीछे हट गई थीं भाग्यश्री, जानिए क्या है पूरा मामला
भांजी आयत के साथ सलमान खान की केमिस्ट्री, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- आपको डैडी बन जाना चाहिए
जब सुहागरात सीन से पीछे हट गई थीं भाग्यश्री, जानिए क्या है पूरा मामला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।