एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में प्रिया आहूजा ने कहा, “जी हां, जब एक्टर्स 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करते हैं तो उनका हैरेसमेंट होता है। काफी होता है। जब मैं वहां काम कर रही थी, तब मैं भी मानसिक रूप से इन मुश्किलात से गुजरी हूं। लेकिन मेरे पति मालव की वजह से इसने मुझे प्रभावित नहीं किया, जो कि 14 साल तक इस शो के डायरेक्टर रहे हैं। मुझे एक फायदा यह भी था कि मेरा उनके साथ कोई करार नहीं था। मुझे कभी कहीं और काम करने से नहीं रोका गया।”