'मुझे मक्खी की तरह निकाल फेंका', असित मोदी जमकर भड़कीं 'TMKOC' की रीटा रिपोर्टर प्रिया आहूजा

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।  अब शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका में दिखाई दीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने असित को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं।

Gagan Gurjar | Published : May 22, 2023 7:56 AM IST / Updated: May 22 2023, 04:10 PM IST
17

प्रिया आहूजा की मानें तो जो लोग असित मोदी के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं, वे गलत नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रोड्यूसर ने उनके साथ भी गलत व्यवहार किया है।

27

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में प्रिया आहूजा ने कहा, “जी हां, जब एक्टर्स 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करते हैं तो उनका हैरेसमेंट होता है। काफी होता है। जब मैं वहां काम कर रही थी, तब मैं भी मानसिक रूप से इन मुश्किलात से गुजरी हूं। लेकिन मेरे पति मालव की वजह से इसने मुझे प्रभावित नहीं किया, जो कि 14 साल तक इस शो के डायरेक्टर रहे हैं। मुझे एक फायदा यह भी था कि मेरा उनके साथ कोई करार नहीं था। मुझे कभी कहीं और काम करने से नहीं रोका गया।”

37

प्रिया ने आगे कहा, “असित कुमार मोदी भाई, सोहिला रमानी या जतिन बजाज, उन्होंने मेरे साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं किया। लेकिन जब काम की बात आती है तो मेरे साथ अनुचित व्यवहार किया गया। मालव से शादी करने के बाद उन्होंने मेरा ट्रैक कम कर दिया। यह पहले जैसा नहीं रहा।”

47

बकौल प्रिया आहूजा, “प्रेग्नेंसी और मालव के शो छोड़ने के बाद मुझे मेरे ट्रैक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। मैंने असित भाई को कई बार मैसेज किया और उनसे शो में अपने ट्रैक के बारे में पूछा। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। कभी-कभी वे कहते-'अरे तुझे काम करने की क्या जरूरत है। मालव काम कर रहा है ना।'मैं इकलौती हूं और मुझे यह शो मालव की पत्नी होने कई वजह से नहीं मिला।”

57

प्रिया ने आगे कहा, "मैं मालव से शादी करने से पहले से इस शो का हिस्सा थी। मुझे कभी प्रॉपर रिस्पॉन्स नहीं मिला। मालव शूट कर रहे अथे और मैं भी कुछ ना कुछ कर ही रही थी, जिसकी वजह से इसने मुझे आर्थिक रूप से प्रभावित नहीं किया।इसलिए मैंने कभी इसके बारे में बोलने की जहमत नहीं उठाई।"

67

प्रिया ने बताया कि हालांकि, उन्होंने पहले इसके बारे में बात नहीं की, लेकिन जब उन्हें कहा गया कि निर्देशक की पत्नी होने की वजह से उन्हें काम नहीं करना चाहिए तो वे परेशान हो गईं।

77

बकौल प्रिया आहूजा, "मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि मैं डायरेक्टर की पत्नी हूं, जिसने शो 14 साल तक काम किया और उन्होंने मुझे कभी मूल सम्मान नहीं दिया। इसलिए मुझे लगता है कि अब मोनिका भदौरिया जैसे लोग सामने आ रहे हैं और जो बोल रहे हैं, वे गलत नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने कभी मेरा सम्मान नहीं किया, कम से कम मेरे मैसेजेस और सवालों का जवाब दें। मुझे आपने 9 महीने से शो पर नहीं बुलाया, क्योंकि आपका मानव के साथ रिश्ता ख़त्म हो गया। उसके बाद आपने मुझे मक्खी की तरह निकाल के फ़ेंक दिया।"

और पढ़ें…

बेहद हॉट हैं 'द केरल स्टोरी' की विलेन आसिफा, कभी खो बैठी थीं याददाश्त

SRK ने अंतिम वक्त में नहीं देखा पिता का चेहरा, मां को दे रहे थे तकलीफ

जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है अदा शर्मा समेत 'द केरल स्टोरी' की स्टारकास्ट

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos