Hindi

बेहद हॉट हैं 'द केरल स्टोरी' की विलेन आसिफा, कभी खो बैठी थीं याददाश्त

Hindi

'द केरल स्टोरी' की महिला विलेन

अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' में महिला विलेन आसिफा है और यह किरदार एक्ट्रेस सोनिया बालानी ने निभाया है। आसिफा लड़कियों को बरगलाकर उनका इस्लामीकरण कराती है।

Image credits: Sonia Balani Instagram
Hindi

कौन हैं 'द केरल स्टोरी' फेम सोनिया बालानी

सोनिया बालानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने टीवी सीरियल्स और फिल्मों दोनों मीडियम्स में काम किया है।

Image credits: Sonia Balani Instagram
Hindi

'बड़े अच्छे लगते हैं' में नजर आईं सोनिया बालानी

सोनिया ने TV पर 'बड़े अच्छे लगते हैं' में पीहू का किरदार निभाया था। उन्होंने 'सुरवीन गुग्गल: टॉपर ऑफ़ दि ईयर', 'तू मेरा हीरो' और 'डिटेक्टिव दीदी' जैसे शोज में भी काम किया है।

Image credits: Sonia Balani Instagram
Hindi

2016 से फिल्मों में एक्टिव हैं सोनिया बालानी

सोनिया बालानी ने 2016 में फिल्म 'तुम बिन 2' में काम किया था। बाद में उन्हें 'बाज़ार' में देखा गया और उनकी ताजा फिल्म 'द केरल स्टोरी' है।

Image credits: Sonia Balani Instagram
Hindi

जब चली गई थी सोनिया बालानी की याददाश्त

2015 में सोनिया बालानी की कार का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वे बुरी तरह घायल हुई थीं। यहां तक कि इस हादसे में कुछ समय के लिए उनकी याददाश्त तक चली गई थी।

Image credits: Sonia Balani Instagram
Hindi

दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रही थीं सोनिया

सोनिया बालानी एक्सीडेंट के बाद दो दिन तक अचेत अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती रही थीं। जब उन्हें होश आया तो उन्हें अपने को-एक्टर्स, कलीग्ग्स, फैमिली मेंबर्स कोई भी याद नहीं था।

Image credits: Sonia Balani Instagram
Hindi

उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं सोनिया बालानी

सोनिया बालानी मूल रूप से आगरा, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वे मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने के उद्देश्य से मुंबई शिफ्ट हो गई थीं।

Image credits: Sonia Balani Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं सोनिया बालानी

सोनिया बालानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.19 लाख फॉलोअर्स हैं। यहां वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के मोमेंट्स साझा करती रहती हैं।

Image credits: Sonia Balani Instagram

SRK ने अंतिम वक्त में नहीं देखा पिता का चेहरा, मां को दे रहे थे तकलीफ

जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है अदा शर्मा समेत 'द केरल स्टोरी' की स्टारकास्ट

कौन है 'द केरल स्टोरी' का यह विलेन, जो 15 की उम्र में घर से भाग गया था

सिर्फ ₹ 1.50 लाख में हुई एक्ट्रेस की शादी, साड़ी की कीमत कर देगी हैरान