'द केरल स्टोरी' में इशाक की अहम भूमिका है। यह किरदार फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ़ फातिमा बनीं अदा शर्मा का पति है। उन्होंने ऐसी एक्टिंग की है कि लोग उनसे नफरत करने लगते हैं।
'द केरल स्टोरी' में इशाक का किरदार अभिनेता विजय कृष्ण ने निभाया है, जिन्हें हिंदी के साथ कन्नड़ फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए भी जाना जाता है।
मूल रूप से बैंगलुरु के रहने वाले विजय कृष्ण ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया कि वे उस वक्त 15 साल के थे, जब अपने आप में एक्टर की तलाश में वे घर से भाग गए थे।
विजय कृष्ण ने चित्रकला परिषद से आर्ट हिस्ट्री में पढ़ाई की है और वे 13 साल तक थिएटर से जुड़े रहे हैं।
विजय कृष्ण ने अलग-अलग थिएटर ग्रुप के साथ बैंगलुरु, केरल, गोवा और पश्चिम बंगाल में परफॉर्म किया। 2020 में उन्होंने शो ' Kannadathi'से कन्नड़ टीवी पर डेब्यू किया।
विजय कृष्ण ने वेब सीरीज 'अवरोध : द सीज विदइन 2' में काम किया है, जो सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज में उन्होंने इम्तियाज़ अहमद का किरदार निभाया था।
विजय कृष्ण ने कन्नड़ टीवी सीरियल 'Kyaabre', कन्नड़ फिल्म 'Act 1978' और कन्नड़ वेब सीरीज 'हकुना मटाटा' में काम किया है।