'द केरल स्टोरी' में इशाक की अहम भूमिका है। यह किरदार फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ़ फातिमा बनीं अदा शर्मा का पति है। उन्होंने ऐसी एक्टिंग की है कि लोग उनसे नफरत करने लगते हैं।
Image credits: Vijay Krishna Instagram
Hindi
कौन हैं 'द केरल स्टोरी' के इशाक?
'द केरल स्टोरी' में इशाक का किरदार अभिनेता विजय कृष्ण ने निभाया है, जिन्हें हिंदी के साथ कन्नड़ फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए भी जाना जाता है।
Image credits: Vijay Krishna Instagram
Hindi
15 की उम्र में घर से भागे थे 'द केरल स्टोरी' के इशाक
मूल रूप से बैंगलुरु के रहने वाले विजय कृष्ण ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया कि वे उस वक्त 15 साल के थे, जब अपने आप में एक्टर की तलाश में वे घर से भाग गए थे।
Image credits: Vijay Krishna Instagram
Hindi
13 साल तक विजय कृष्ण ने किया थिएटर
विजय कृष्ण ने चित्रकला परिषद से आर्ट हिस्ट्री में पढ़ाई की है और वे 13 साल तक थिएटर से जुड़े रहे हैं।
Image credits: Vijay Krishna Instagram
Hindi
2020 में कन्नड़ टीवी पर किया विजय कृष्ण ने डेब्यू
विजय कृष्ण ने अलग-अलग थिएटर ग्रुप के साथ बैंगलुरु, केरल, गोवा और पश्चिम बंगाल में परफॉर्म किया। 2020 में उन्होंने शो ' Kannadathi'से कन्नड़ टीवी पर डेब्यू किया।
Image credits: Vijay Krishna Instagram
Hindi
वेब सीरीज में नजर आ चुके विजय कृष्ण
विजय कृष्ण ने वेब सीरीज 'अवरोध : द सीज विदइन 2' में काम किया है, जो सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज में उन्होंने इम्तियाज़ अहमद का किरदार निभाया था।
Image credits: Vijay Krishna Instagram
Hindi
इन प्रोजेक्ट्स में भी नजर आए विजय कृष्ण
विजय कृष्ण ने कन्नड़ टीवी सीरियल 'Kyaabre', कन्नड़ फिल्म 'Act 1978' और कन्नड़ वेब सीरीज 'हकुना मटाटा' में काम किया है।