Bollywood

SRK ने अंतिम वक्त में नहीं देखा पिता का चेहरा, मां को दे रहे थे तकलीफ

Image credits: Getty

जब उजड़ गई थी शाहरुख़ खान की पूरी दुनिया

शाहरुख़ खान अपने पैरेंट्स को अपनी दुनिया मानते थे। लेकिन तब वे महज 26 साल के थे, जब वे अनाथ हो गए थे। 10 साल के अंतराल से उन्होंने पहले पिता और फिर मां को खो दिया था।

Image credits: Getty

15 की उम्र में शाहरुख़ ने पिता को खोया था

शाहरुख़ ने 15 साल की उम्र में अपने पिता मीर ताज मोहम्मद को खोया था। शाहरुख़ के मुताबिक़, उनके पिता कैंसर के मरीज थे और उनके साथ उनकी आखिरी याद उन्हें वनीला आइसक्रीम खिलाना है।

Image credits: Getty

पिता को आइसक्रीम खिला सोने चले गए थे शाहरुख़

शाहरुख़ के मुताबिक़, रात में उनके पिता ने वनीला आइसक्रीम मांगी। उन्होंने उन्हें वह खिलाई और सोने चले गए। रात में तबियत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इंतकाल हो गया।

Image credits: Getty

शाहरुख़ ने आखिरी वक्त में सिर्फ पिता के पैर देखे

शाहरुख़ ने 'द अनुपम खेर शो : कुछ भी हो सकता है' में बताया था कि उन्होंने आखिरी वक्त में सिर्फ पिता के पैर देखे थे, उनका चेहरा नहीं देखा था। क्योंकि वे बेहद दुख में थे।

Image credits: Getty

अंतिम वक्त में मां से मिलने नहीं जाना चाहते थे शाहरुख़

शाहरुख़ ने एक बातचीत में बताया था कि जब उनकी मां आईसीयू में भर्ती थीं, तब वे वहां की पार्किंग में दुआ मांग रहे थे। इसलिए वे उनसे मिलने नहीं जाना चाहते थे।

Image credits: Getty

लोगों ने समझाया तो मां से मिलने ICU में गए थे शाहरुख़

शाहरुख़ के मुताबिक़, जब उनकी मां की अंतिम घड़ी आई तो डॉक्टर ने उन्हें ICU में बुलाया। पहले तो वे जाना नहीं चाहते थे, लेकिन जब लोगों ने समझाया तो वे मां से मिलने चले गए थे।

Image credits: Getty

ICU में मां को तकलीफ दे रहे थे शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान के मुताबिक़, वे ICU मां से ऐसी बातें कर रहे थे, जिनसे उन्हें तकलीफ हो। दरअसल, ऐसा वे इसलिए कर रहे थे, ताकि मां खुद को दुनिया से असंतुष्ट पाए और उन्हें छोड़कर ना जाए।

Image credits: Getty

शाहरुख़ की इकलौती बहन डिप्रेशन में चली गई थी

शाहरुख़ के पिता की मौत के बाद उनकी बहन लालारुख डिप्रेशन में चली गईं और आए दिन बीमार रहने लगी थीं। इलाज के बाद उनकी सेहत सुधरी, लेकिन वे पूरी तरह ठीक नहीं हो पाईं।

Image credits: Getty