जानिए कितने पढ़ी-लिखी है अदा शर्मा समेत  'द केरल स्टोरी' की स्टारकास्ट
Hindi

जानिए कितने पढ़ी-लिखी है अदा शर्मा समेत 'द केरल स्टोरी' की स्टारकास्ट

 'द केरल स्टोरी' के स्टार्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
Hindi

'द केरल स्टोरी' के स्टार्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा के साथ कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ने अहम भूमिका निभाई है। क्या आप जानते हैं कि ये एक्टर-एक्ट्रेसेस कितने पढ़े लिखे हैं।

Image credits: Instagram
10वीं पास हैं अदा शर्मा
Hindi

10वीं पास हैं अदा शर्मा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ़ फातिमा का किरदार निभाने वाली अदा शर्मा ने वडाला, मुंबई के औक्सिलियम कान्वेंट हाईस्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की है।

Image credits: Instagram
 कहां से की 'द केरल स्टोरी' की भाग्यलक्ष्मी ने पढ़ाई
Hindi

कहां से की 'द केरल स्टोरी' की भाग्यलक्ष्मी ने पढ़ाई

'द केरल स्टोरी' में भाग्यलक्ष्मी का रोल भावना मखीजा ने निभाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं देवदर्शिनी चेतन

देवदर्शनी चेतन ने 'द केरल स्टोरी' में शालिनी (अदा शर्मा) की मां का किरदार निभाया है। उन्होंने एथिराज कॉलेज फॉर वीमेन से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है।

Image credits: Instagram
Hindi

दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ीं 'द केरल स्टोरी' की हुस्ना

'द केरल स्टोरी' में हुस्ना का रोल एलीना कौल ने निभाया है और उन्होंने जम्मू के इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रणव मिश्रा ने की मास्टर्स इन फाइनेंस कंट्रोल में पढ़ाई

'द केरल स्टोरी' में प्रणव मिश्रा ने एक आतंकवादी की भूमिका निभाई है। उन्होंने मास्टर इन फाइनेंस कंट्रोल में पढ़ाई की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कितने पढ़े हैं 'द केरल स्टोरी' के रमीज

अभिनेता प्रणय पचौरी ने 'द केरल स्टोरी' में रमीज़ की भूमिका निभाई है और ख़बरों की मानें तो वे ग्रैजुएट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं 'द केरल स्टोरी' की गीतांजलि

'द केरल स्टोरी' में गीतांजलि मेनन की अहम कहानी है। यह किरदार सिद्धि इदनानी ने निभाया है, जिन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रैजुएट हैं 'द केरल स्टोरी' की आसिफा

एक्ट्रेस सोनिया बालानी ने 'द केरल स्टोरी' में आसिफा का निगेटिव किरदार निभाया है। बताया जाता है कि वे ग्रैजुएट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'द केरल स्टोरी' के इशाक की क्वालिफिकेशन

विजय कृष्ण ने फिल्म में ISIS आतंकी इशाक का रोल निभाया है। उन्होंने कर्नाटक चित्रकला परिषद से विजुअल आर्ट में ग्रैजुएशन किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ीं 'द केरल स्टोरी' की निमाह

'द केरल स्टोरी' में निमाह मैथ्यू का किरदार योगिता बिहानी ने निभाया है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

Image credits: Instagram

कौन है 'द केरल स्टोरी' का यह विलेन, जो 15 की उम्र में घर से भाग गया था

सिर्फ ₹ 1.50 लाख में हुई एक्ट्रेस की शादी, साड़ी की कीमत कर देगी हैरान

बेटी संग Cannes से लौटीं ऐश्वर्या राय, इस बदलाव पर टिकी लोगों की नजर

श्वेता तिवारी हॉटनेस के मामले में देती हैं बेटी को टक्कर, देखें PHOTOS