'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा के साथ कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ने अहम भूमिका निभाई है। क्या आप जानते हैं कि ये एक्टर-एक्ट्रेसेस कितने पढ़े लिखे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ़ फातिमा का किरदार निभाने वाली अदा शर्मा ने वडाला, मुंबई के औक्सिलियम कान्वेंट हाईस्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की है।
'द केरल स्टोरी' में भाग्यलक्ष्मी का रोल भावना मखीजा ने निभाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।
देवदर्शनी चेतन ने 'द केरल स्टोरी' में शालिनी (अदा शर्मा) की मां का किरदार निभाया है। उन्होंने एथिराज कॉलेज फॉर वीमेन से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है।
'द केरल स्टोरी' में हुस्ना का रोल एलीना कौल ने निभाया है और उन्होंने जम्मू के इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।
'द केरल स्टोरी' में प्रणव मिश्रा ने एक आतंकवादी की भूमिका निभाई है। उन्होंने मास्टर इन फाइनेंस कंट्रोल में पढ़ाई की है।
अभिनेता प्रणय पचौरी ने 'द केरल स्टोरी' में रमीज़ की भूमिका निभाई है और ख़बरों की मानें तो वे ग्रैजुएट हैं।
'द केरल स्टोरी' में गीतांजलि मेनन की अहम कहानी है। यह किरदार सिद्धि इदनानी ने निभाया है, जिन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
एक्ट्रेस सोनिया बालानी ने 'द केरल स्टोरी' में आसिफा का निगेटिव किरदार निभाया है। बताया जाता है कि वे ग्रैजुएट हैं।
विजय कृष्ण ने फिल्म में ISIS आतंकी इशाक का रोल निभाया है। उन्होंने कर्नाटक चित्रकला परिषद से विजुअल आर्ट में ग्रैजुएशन किया है।
'द केरल स्टोरी' में निमाह मैथ्यू का किरदार योगिता बिहानी ने निभाया है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।