
अशनीर ग्रोवर का रियलिटी गेम शो 'राइज एंड फॉल' का फिनाले 17 अक्टूबर को होने वाला है। फिनाले से पहले ही इसके विनर का खुलासा हो गया है। इस शो की ट्रॉफी टेलीविजन एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने नाम कर ली है। अर्जुन ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरुष भोला और रियलिटी टीवी स्टार अरबाज पटेल को हराकर ट्रॉफी जीती और मोटी रकम अपने नाम की।
ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में टॉप 6 कंटेस्टेंट, अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, आरुष भोला, धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित की परफॉर्मेंस से हुई। साथ ही उनके दोस्तों और परिवार के इमोशनल मैसेज भी आए। इसके बाद जनता के फैसले का खुलासा हुआ, जिसमें नयनदीप रक्षित और धनश्री वर्मा को बाहर होना पड़ा। इसके बाद आकृति नेगी को सबसे कम वोट मिलने की वजह से बाहर कर दिया गया। फिर आरुष भोला और अरबाज पटेल को हराकर, अर्जुन ने आखिरकार अशनीर के रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ट्रॉफी के अलावा, अर्जुन को कई गिफ्ट हैम्पर्स और 28.10 लाख की प्राइज भी मिली।
ये भी पढ़ें..
कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने 30 की उम्र में कराया था अबॉर्शन; सालों बाद किया खुलासा
Indian Idol 16: उदित नारायण को कैसे मिला था 'जादू तेरी नज़र' गाना? क्या है इसकी कहानी
अर्जुन बिजलानी ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा, 'राइज एंड फॉल ने साबित कर दिया कि हर गिरावट, मजबूती से आगे बढ़ने की दिशा में एक कदम है। यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था, हर दिन एक नई चुनौती, एक नया सबक और आगे बढ़ने की एक नई वजह लेकर आया है। उतार-चढ़ाव, तनाव और दोस्ती ने मुझे ऐसे तरीकों से परखा जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं राइज एंड फॉल का हिस्सा रहे हर कंटेस्टेंट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। बहुत-बहुत शुक्रिया, और आरुष और अरबाज का खास शुक्रिया, जिन्होंने विजेता के तौर पर मेरा नाम लिया। मुझे लगता है कि उनके बिना यह मुमकिन नहीं होता।'
बता दें कि अर्जुन बिजलानी एक मशहूर टीवी अभिनेता हैं, जिन्हें कई पॉपुलर शोज में देखा जा चुका है। उन्होंने 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'नागिन', 'मोहे रंग दे', 'रिमिक्स', 'कार्तिका', 'बॉक्स क्रिकेट लीग', 'मिले जब हम तुम', 'यह है आशिकी', 'परदेस में मिला कोई अपना', 'रोड डायरीज' और 'तेरी मेरी लव स्टोरी' जैसे शोज में देखा जा चुका है।