Indian Idol 16: उदित नारायण को कैसे मिला था 'जादू तेरी नज़र' गाना? क्या है इसकी कहानी

Published : Oct 17, 2025, 01:42 PM IST
Udit Narayan Indian Idol 16

सार

Udit Narayan ने बताया कि यशराज फिल्म्स में उनकी एंट्री कैसे हुई—1993 में यश चोपड़ा ने डर के लिए उन्हें चुना, उन्हाेंने 'जादू तेरी नज़र' रिकार्ड किया और इस किस्से ने उनके करियर को नया मोड़ दिया। इंडियन आइडल 2025 का नया सीजन 18 अक्टूबर से आ रहा है। 

Indian Idol 2025: इंडियन आइडल का 16वां सीजन कई मायनों में खास होने वाला है। जैसे कि इस बार शो में 90 के दशक के गीतों की यादों और सुरों की लहर को साथ लाया जा रहा है। उदित नारायण, जो अब तक इस शो में गेस्ट के तौर पर आते रहे हैं, पहली बार पूरे शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हालांकि, वे इसे जज नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें यहां मेंटर-होस्ट के तौर पर देखा जाएगा। शो की शुरुआत से पहले उन्होंने अपने करियर से जुड़ा रोचक किस्सा शेयर किया है। वह यह है कि जिस यशराज फिल्म्स ने उन्हें पहचान दी, उसमें उनकी एंट्री कैसे हुई थी और कैसे इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘डर’ उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। 

उदित नारायण ने सुनाई ‘डर’ में कास्टिंग की कहानी

दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण कहते हैं, "1993 मेरे करियर का एक अहम मोड़ था। यश चोपड़ा साहब ‘डर’ का निर्देशन कर रहे थे और उन्हें हीरो के लिए एक ऐसी आवाज़ की तलाश थी, जो उस पर जंचे। किसी ने सुझाव दिया — ‘क्यों न पापा कहते हैं और क़यामत से क़यामत तक के सिंगर को आज़माया जाए?’ बस वहीं से मुझे कॉल आया। मैं बहुत उत्साहित था, क्योंकि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे यश चोपड़ा जी और यश राज फ़िल्म्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा। मैंने ‘जादू तेरी नज़र’ रिकॉर्ड किया. पहले तो मुझे लगा कि यह गीत आमिर ख़ान के लिए है। बाद में जब शाहरुख़ ख़ान फिल्म से जुड़े, तो सबको लगा कि आवाज़ उन पर बिल्कुल फिट बैठती है। इसी तरह मैं इस फ़िल्म और उसके आइकॉनिक साउंड ट्रैक का हिस्सा बन गया।”

यह भी पढ़ें : Indian Idol 16 में उदित नारायण की एंट्री, लेकिन चौथे जज नहीं, संभालेंगे यह बड़ी जिम्मेदारी

रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 16’ के बारे में

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 16’ 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार शो को ‘इंडियन आइडल : यादों की प्लेलिस्ट’ नाम दिया गया है। विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह जज के तौर पर वापसी कर रहे हैं।  सोनी टीवी और OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे से संगीत और मस्ती से भरे इस शो को एन्जॉय किया जा सकेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार