
The Ba***ds Of Bollywood Streaming Date And Time: आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'The Ba***ds Of Bollywood' का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। इसकी कई वजह हैं। एक तो यह कि आर्यन सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे हैं। दूसरी बात यह कि उन्होंने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है और तीसरा कि इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज एक साथ नज़र आएंगे। जब से सीरीज का ट्रेलर सामने आया है, तभी से लोग इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। अब जबकि इस सीरीज की स्ट्रीमिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है तो आइए आपको बताते हैं कि यह कब और कितने बजे से कहां स्ट्रीम की जाएगी।
'द बा**र्ड्स ऑफ़ बॉलीवुड' की स्ट्रीमिंग 18 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर की जाएगी। दर्शक गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे से इस सीरीज को एन्जॉय कर सकेंगे। इससे एक दिन पहले 17 सितम्बर को मुंबई में इस सीरीज का प्रीमियर रखा गया था, शाहरुख़ खान और उनकी फैमिली के अलावा रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अजय देवगन-काजोल, मुकेश अंबानी-नीता अंबानी, चंकी पांडे-भावना पांडे, अनिल कपूर और बॉबी देओल समेत कई सेलेब्स आर्यन की हौसला अफजाई करने पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें : शाहरुख खान के बेटे की The Ba*ds Of Bollywood देखने उमड़ा बॉलीवुड, देखें 11 PHOTOS
''द बा**र्ड्स ऑफ़ बॉलीवुड' 7 एपिसोड्स की सीरीज है। इसमें दर्शकों को महत्वाकांक्षा और विश्वासघात की कहानी देखने को मिलेगी। भले ही आर्यन खान ने इस सीरीज के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है, लेकिन इसका निर्माण उनके पैरेंट्स शाहरुख़ खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने ही किया है।
आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'द बा**र्ड्स ऑफ़ बॉलीवुड' में बॉबी देओल लक्ष्य लालवानी, शहर बामबा, राघव जुयाल और मोना सिंह जैसे कलाकार दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में पर्दे के पीछे की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि बिहाइंड द सीन लोगों को कितना संघर्ष करना पड़ता है। दावा किया जा रहा है कि सीरीज का नाम आमतौर पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उन लोगों के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द 'बा**र्ड्स' से लिया गया है, जिन पर कास्टिंग काउच, सेक्शुअल हैरेसमेंट जैसे आरोप लग चुके हैं।