ब्लाइंड SDM ने जीती इतनी बड़ी रकम, कारपेंटर की भी चमकी किस्मत

Published : Sep 17, 2025, 11:45 PM IST
Ayushi Dabas and Chhinderpal Singh

सार

ब्लाइंड SDM ने जीती इतनी बड़ी रकम   केबीसी में ब्लाइंड एसडीएम आयुषी डबास ने 25 लाख  की रकम जीती है। वहीं पंजाब से छिंदरपाल सिंह ने भी कई सवालों का सही जवाब दिया, दोनों की हाजिर जवाबी ने दर्शकों का दिल जीता।

Kaun Banega Crorepati 17: बुधवार  17 सितंबर 2025 को रोल ओवर कंटस्टेंट आयुषी डबास ने एक बार फिर हॉट सीट की राह पकड़ी । इससे पहले 16 सितंबर को वे पहला पड़ाव सफलता पूर्वक पार कर चुकी थीं। दिल्ली से आईं े कंटस्टेंट ब्लाइंड होने के बावजूद आईएस अफसर है। वे एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार के एपिसोड में एक और कंटस्टेंट छिंदरपाल सिंह हॉट सीट तक पहुंचे, वे पंजाब से आए थे।

देखें दोनों के सवाल और जवाब-

रोल ओवर कंटस्टेंट आयुषी डबास जो बीते दिन 10 सवालों का जवाब देकर पांच लाख रु जीत चुकी है।

ग्यारहवां सवाल, साढ़े सात लाख रुपए के लिए, वाल्मीकि रामायण के अनुसार किस ऋषि ने सगर के पुत्रों को जलाकर राख बना दिया था।

सही उत्तर- ( डी ) ऋषि कपिल

बारहवां सवाल, साढ़े 12 लाख रुपए के लिए, केरल में अपना घर बनानने वाले कौन इंग्लैंड के वास्तुकार अपने यूनिक ईको प्रेंडली स्ट्रक्चर के लिए जाने जाते हैं।

सही उत्तर- ए लोरिय बेकर

तेरहवां सवाल, 25 लाख रुपए के लिए, इनमें ले कोई 11 साल और 10 महीने की थी तब 1952 में ओलंपिक मे मेडल जीता था। दो लाइफ लाइन 50/50 और हिंट

सही उत्तर- सी आरती साहा

चौदहवां सवाल, पचास लाख रुपए के लिए, किस रॉक बैंड ने कोलंबिया अंतरिक्ष यात्रियों ने गाना लिखा था, जिसे कल्पना चावला स्पेस में लेकर गई थीं। गलत उत्तर गेस किया ( ए पिंक फ्लायड)

सही उत्तर- डी - डीप बर्बल

आयुषी के जाने के बाद पंजाब से आए कारपेंटर: छिंदरपाल सिंह हॉट सीट तक पहुंचे। उनसे किए गए सवाल-जवाब देखें

ये भी पढ़ें- 
Akshay Kumar इस एक्ट्रेस संग अब तक नहीं कर पाए काम, क्या आप जानते हैं नाम?

पहला सवाल, पांच हजार रुपए के लिए, इनमें ले कोई इमेज बेस्ड आमतौर पर इसमें से किससे दीवार पर की ललगाई जतचा है

सही उत्तर- ( ए ) हथौड़ा

दूसरा सवाल, 10 हजार रुपए के लिए, बताशा बनाने के लिए जरुरुी समग्री कहा से मिलेगी

सही उत्तर- ( सी ) गन्ना

तीसरा सवाल, 15 हजार रुपए के लिए, इनमें ले कोई बालों की सजावट परांदा को किस संस्कृति से जोड़ेगे

सही उत्तर- बी पंजाबी

चौथा सवाल, 20 हजार रुपए के लिए, इनमें ले कोई 2025 में अक्षय कुमार मूवी इनकल ब्लॉअर का पात्र है।

सही उत्तर- डी केसरी चैप्टर 2

पांचवा सवाल, 25 हजार रुपए के लिए, इनमें ले कोन से क्रिक्टर लेफ्ट हैडेंड नहीं है

सही उत्तर- ( ए ) रोहित शर्मा

छठा सवाल, पचास हजार रुपए के लिए, इनमें ले कोई हीर रांझा की कहानी इसमें से किस नदीं के पास घटित होती है।

सही उत्तर- ( सी )  चेनाव

सातवां सवाल, एक लाख रुपए के लिए, इनमें ले किस स्तल को दक्कन का ताजमहल भी कहा जता है

सही उत्तर- ( डी ) बीबी का मकबरा

आठवां सवाल, 2 लाख रुपए के लिए, इनमें ले कोई जुलाई 2025 में यूलिया सर्वेडिको को किस दे शा क प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया

सही उत्तर- ( ए ) यूक्रेन

नौवां सवाल, 3 लाख रुपए के लिए, महाद्वीप और उसकी सबसे ऊंची चोटी की जोड़ी सही नही है।

सही उत्तर- (  सी )  उउत्तर अमेरिका

दसवां सवाल, पांच लाख रुपए के लिए, इनमें ले कोई किस खेल ट्राफी का नाम एक महाराजा नेम मनमत रॉय चौधरी के नाम परप रखा ग या ( ऑडियंस पोल लिया ), पहला पड़ाव सफलता पास किया।

सही उत्तर- ( बी ) संतोष टॅॉफी
 

ये भी पढ़ें-
Aamir khan की वजह से डिब्बा बंद हुई इस शख्स की फिल्म, आखिर क्या रह गई कमी?
 

छिंदरपाल सिंह अब 18 सितंबर के लिए रोल ओवर कंटस्टेंट हो गए हैं। 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई