
Asit Modi And Disha Vakani Rakhi Celebration: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने अपने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें खास बात यह है कि असित को दयाबेन यानी दिशा वकानी राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं। ऐसे में इस दिल छू लेने वाला वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं और यह कयास लगा रहे हैं कि दिशा जल्द ही शो में एक बार फिर नजर आ सकती हैं।
असित मोदी ने इंस्टाग्राम पर दिशा वकानी के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसमें दिशा, असित और उनकी पत्नी को राखी बांधती हैं और फिर वो असित के पैर छूने की कोशिश करती हैं, लेकिन असित उन्हें रोक देते हैं और फिर उनके पैर छूने लेते हैं। इस क्लिप में दिशा अपने परिवार और बेटी के साथ एक अनोखी झलक भी दिखाती है। असित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ रिश्ते किस्मत बनाते हैं। उनसे खून का नहीं, दिल का रिश्ता होता है। दिशा वकानी सिर्फ हमारी 'दया भाभी' नहीं, बल्कि मेरी बहन हैं। सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए, ये रिश्ता अब पर्दे से कहीं आगे निकल गया है। इस राखी पर, वही अटूट विश्वास और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ। ये रिश्ता हमेशा अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे।'
ये भी पढ़ें..
War 2 की रिलीज के पहले Jr Ntr ने तेलंगाना CM को कहा थैंक्स, ऋतिक ने देखी साउथ एक्टर की ताकत
दिशा वकानी को असित मोदी के साथ देखते हुए फैंस काफी खुश हो गए। वहीं कई लोगों ने असित से उन्हें शो में वापस लाने के लिए मनाने की अपील की। जहां एक ने लिखा, 'बहुत बढ़िया। लंबे समय बाद, उन्हें देखकर अच्छा लगा।' दूसरे ने लिखा, 'वह हमेशा की तरह बहुत प्यारी लग रही हैं। क्या आपने उन्हें वापस आने के लिए कहा था या नहीं? बस उन्हें बता दीजिए कि बहुत से लोग उन्हें बहुत याद करते हैं।' तीसरे ने लिखा, 'असित सर, अब ये मजाक नहीं रहा। प्लीज अपनी बहन से शो में वापस आने की रिक्वेस्ट करें। हम सभी दया बेन, उनके गरबा और कॉमेडी के तड़के को हम बहुत मिस कर रहे हैं।' आपको बता दें दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की भूमिका निभाकर सबका दिल जीता और घर-घर में मशहूर हो गईं। हालांकि, उन्होंने सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव के नाम पर शो से ब्रेक लिया और फिर उसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की। बीच-बीच में उनकी वापसी को लेकर खबरें आईं, लेकिन यह सब अफवाहें साबित हुई थीं।