
Hina khan Wants Work: इन दिनों मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे के शो 'पति पत्नी और पंगा' में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आ रहीं हिना खान की मानें तो उन्हें काम की तलाश है। एक्ट्रेस के मुताबिक़, जबसे उनके ब्रेस्ट कैंसर की बात सामने आई है, तब से फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके साथ काम करने से कतरा रहे हैं। हिना ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान यह दावा किया है। इस दौरान हिना ने खुलकर काम भी मांगा और कहा कि वे कुछ भी करने को तैयार हैं। यहां तक कि उन्हें ऑडिशन देने में भी कोई दिक्कत नहीं है। हिना 'पति पत्नी और पंगा' में पति रॉकी जायसवाल के साथ हिस्सा ले रही हैं।
हिना ने बताया कि 'पति पत्नी और पंगा' उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद मिला पहला प्रोजेक्ट है। वे कहती हैं, "सबकुछ (ब्रेस्ट कैंसर) होने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम चाहती हूं। किसी ने मुझे सीधे तौर पर नहीं कहा कि तुम अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई हो। लेकिन मैं महसूस कर सकती हूं कि शायद लोग इस वजह से मेरे साथ काम करने में हिचकिचा रहे हैं।"
हिना ने इसी बातचीत में आगे कहा कि उन्हें लोगों की हिचकिचाहट से कोई दिक्कत नहीं है। वे उम्मीद कर रही हैं कि 'पति पत्नी और पंगा' इंडस्ट्री के लोगों की इस झिझक को तोड़ने में मददगार साबित होगा। हिना ने कहा कि अगर उनकी जगह वे लोग होते तो वे भी शायद इस बारे में कई बार सोचतीं। बकौल हिना, "मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं। मैं कहां रुकी थी? बीते एक साल से इन सभी वजहों से मुझे किसी ने कॉल नहीं किया। मैं सबकुछ करने को तैयार हूं। प्लीज मुझे कॉल करें।"
हिना खान ने इस बातचीत में यह भी कहा कि वे छोटे-मोटे प्रोजेक्ट करने को भी तैयार हैं। वे कहती हैं, “मैं हर चीज करने को तैयार हूं। फिर चाहे डिजिटल शो हों या कुछ भी। मैं लॉन्ग टर्म कमिटमेंट नहीं लूंगी। अगर फिल्मों में मुझे कुछ ऑफर किया जाता है। अगर वे मुझे लायक पाते हैं तो क्यों नहीं?”
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।