Hina Khan को काम की तलाश, बोलीं- मैं सबकुछ करने को तैयार हूं, प्लीज कॉल करें

Published : Aug 10, 2025, 06:41 PM IST
Hina Khan Breast Cancer

सार

हिना खान ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में लोग उनके साथ काम करने से हिचकिचा रहे हैं। वे 'पति पत्नी और पंगा' शो से वापसी कर चुकी हैं और ऑडिशन देने को भी तैयार हैं। हिना छोटे डिजिटल प्रोजेक्ट्स में भी काम करना चाहती हैं।

Hina khan Wants Work: इन दिनों मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे के शो 'पति पत्नी और पंगा' में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आ रहीं हिना खान की मानें तो उन्हें काम की तलाश है। एक्ट्रेस के मुताबिक़, जबसे उनके ब्रेस्ट कैंसर की बात सामने आई है, तब से फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके साथ काम करने से कतरा रहे हैं। हिना ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान यह दावा किया है। इस दौरान हिना ने खुलकर काम भी मांगा और कहा कि वे कुछ भी करने को तैयार हैं। यहां तक कि उन्हें ऑडिशन देने में भी कोई दिक्कत नहीं है। हिना 'पति पत्नी और पंगा' में पति रॉकी जायसवाल के साथ हिस्सा ले रही हैं।

हिना खान के साथ काम करने से क्यों हिचकिचा रहे लोग?

हिना ने बताया कि 'पति पत्नी और पंगा' उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद मिला पहला प्रोजेक्ट है। वे कहती हैं, "सबकुछ (ब्रेस्ट कैंसर) होने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम चाहती हूं। किसी ने मुझे सीधे तौर पर नहीं कहा कि तुम अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई हो। लेकिन मैं महसूस कर सकती हूं कि शायद लोग इस वजह से मेरे साथ काम करने में हिचकिचा रहे हैं।"

हिना खान काम के लिए ऑडिशन देने को भी तैयार

हिना ने इसी बातचीत में आगे कहा कि उन्हें लोगों की हिचकिचाहट से कोई दिक्कत नहीं है। वे उम्मीद कर रही हैं कि 'पति पत्नी और पंगा' इंडस्ट्री के लोगों की इस झिझक को तोड़ने में मददगार साबित होगा। हिना ने कहा कि अगर उनकी जगह वे लोग होते तो वे भी शायद इस बारे में कई बार सोचतीं। बकौल हिना, "मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं। मैं कहां रुकी थी? बीते एक साल से इन सभी वजहों से मुझे किसी ने कॉल नहीं किया। मैं सबकुछ करने को तैयार हूं। प्लीज मुझे कॉल करें।"

छोटी अवधि वाले प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार हिना खान

हिना खान ने इस बातचीत में यह भी कहा कि वे छोटे-मोटे प्रोजेक्ट करने को भी तैयार हैं। वे कहती हैं, “मैं हर चीज करने को तैयार हूं। फिर चाहे डिजिटल शो हों या कुछ भी। मैं लॉन्ग टर्म कमिटमेंट नहीं लूंगी। अगर फिल्मों में मुझे कुछ ऑफर किया जाता है। अगर वे मुझे लायक पाते हैं तो क्यों नहीं?”

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?