
Bigg Boss season 19: बिग बॉस सीजन 19 का प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को कलर्स टीवी पर होने वाला है। ऐसे में कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के इसमें शामिल होने की खबरें आ रही हैं। वहीं अब, टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव की कॉलेज मेट और पहलगाम हमले के पीड़ित विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को शो के मेकर्स ने हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया है।
बिग बॉस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'मेकर्स कुछ ऐसे लोगों को शो में लाना चाहते हैं, जो दर्शकों से तुरंत जुड़ सकें और इसलिए हिमांशी नरवाल को बिग बॉस 19 में शामिल करने पर चर्चा हुई है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।' आपको बता दें हिमांशी के पति विनय नरवाल इंडियन नेवी ऑफिसर थे। वो 22 अप्रैल, 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए थे। यह कपल कश्मीर में अपना हनीमून मनाने गया था, तभी यह घटना घटी थी। उसी समय हिमांशी की अपने पति के बगल में बैठकर रोती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
पहलगाम हमले के बाद, एल्विश ने अपने एक व्लॉग में खुलासा किया था कि हिमांशी उनकी कॉलेज मेट थीं। उन्होंने कहा था, 'मैं 2018 में पासआउट हुआ था और तब से हमारी बिल्कुल भी बात नहीं हुई। गुड़गांव, दिल्ली, मेरा शहर है। हम खूब मस्ती करते थे...हम साथ में मेट्रो स्टेशन जाते थे। मेरे पास उसका नंबर था, लेकिन मैंने उसे कॉल नहीं किया क्योंकि उस समय कोई भी आपका फोन उठाकर आपको बता नहीं सकता।'
कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आए शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री को भी बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं रैपर रफ्तार के भी शो में शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा रति पांडे (मिले जब हम तुम), हुनर हाली, अपूर्व मुखीजा (उर्फ द रिबेल किड), मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले और भाविका शर्मा के भी शो में शामिल होने की उम्मीद है।