
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अंगद जेल से बाहर आ गया है। ऐसे में तुलसी असली अपराधी को खोजने में लग जाती है। दूसरी तरफ वीरेन, नितिन पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने और उसका स्केच बनवाने का शक होने पर उस पर हमला करता है, जबकि उसे पता नहीं होता कि वृंदा ने तुलसी की मदद के लिए ऐसा किया था। वीरेन, नितिन के परिवार को धमकाता है और परी और अजय की सगाई के दौरान तुलसी की नौकरानी मुन्नी के साथ भी बदसलूकी करता है।
शो में दिखाया जाएगा कि वीरेन, वृंदा के घर जाएगा और उसके भाई नितिन, जो एक ट्रैफिक कांस्टेबल है, पर हमला करेगा। वो ऐसा इसलिए करेगा, क्योंकि उसे लगता है कि सीसीटीवी फुटेज नितिन ने ही लीक किया है। वीरेन को शक होगा कि नितिन ने उसका स्केच बनवाया था, लेकिन असल में वृंदा ने ही तुलसी की मदद के लिए यह स्केच बनवाया था। वीरेन गुस्से में नितिन और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है और फिर वहां से चला जाएगा। नंदिनी वीडियो कॉल पर तुलसी से बात करेगी और भारत लौटने की इच्छा व्यक्त करेगी। वो परी के ससुराल वालों के बारे में पूछेगी, जिस पर तुलसी कहेगी कि उसे परी की सास पर शक है। तुलसी को लगेगा कि परी ने जल्दबाजी में शादी के लिए हामी भर दी।
ये भी पढ़ें..
साउथ सुपर स्टार पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, प्रोड्यूसर राघवेंद्र हेगड़े ने लगाए आरोप
इसके बाद तुलसी, वृंदा को बताएगी कि हेमंत के फोन से अपराधी का स्केच डिलीट हो गया है। ऐसे में तुलसी उसे स्टूडियो जाकर स्केच की तस्वीर लेने के लिए कहेगी। अगले दिन, परी के ससुराल वाले उसकी और अजय की सगाई की रस्म के लिए शांति निकेतन जाएंगे। इस दौरान सभी उनका भव्य स्वागत करेंगे। तभी पहला ट्विस्ट तब आएगा जब वीरेन मुन्नी को गलत तरीके से छूएगा और वहां से भाग जाएगा। फिर शो में दूसरा ट्विस्ट तब आएगा जब सगाई में परी के ससुराल वालों द्वारा उसके लिए लाया गया हीरे का सेट गायब हो जाता है। फिर तीसरा ट्विस्ट तब आएगा जब परी की होने वाली सास इंदिरा, घर की नौकरानी मुन्नी पर उसे चुराने का आरोप लगाती हैं। ऐसे में तुलसी बीच-बचाव करते हुए कहती है कि मुन्नी नौकरानी नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा है। वो इंदिरा को मुन्नी की तलाशी लेने से रोकती है और जोर देकर कहती है कि अगर तलाशी ली गई, तो सबकी ली जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में वीरेन का पर्दाफाश कैसे होता होगा।