
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी ने हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2' से छोटे पर्दे पर वापसी की है। खास बात यह है कि उनकी वापसी इतनी धमाकेदार हुई है कि वे टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं। उनकी फीस की जानकारी पहले ही मीडिया में वायरल हो रही है। लेकिन खुद स्मृति ने अपने सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस बनने की बात कबूल कर ली है। हालांकि, उन्होंने रकम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स में जो राशि बताई जा रही है, वह 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली के मुकाबले लगभग 5 गुना है।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2' के लिए 14 लाख रुपए प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं। इस रकम ने उन्हें हाईएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस बना दिया है। बताया जा रहा है कि अब तक टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली थीं, जिन्हें 'अनुपमा' के लिए 3 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिलते हैं। दूसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सीरियल्स में दिख चुकीं हिना खान थीं, जिन्हें 2 लाख रुपए प्रति एपिसोड का मेहनताना मिलता है। अगर इस हिसाब से देखें तो स्मृति की फीस रूपाली गांगुली से लगभग 5 (4.7) गुना और हिना खान से 7 गुना है।
इसे भी पढ़ें : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: अंगद के जेल जाने के पीछे है यह शख्स, शो में आएंगे दो TWIST
सीएनएन-न्यूज 18 से बातचीत में जब स्मृति ईरानी से स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस से तुलसी का किरदार मिलने और सबसे महंगी एक्ट्रेस बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना झिझक इस बात की पुष्टि की और कहा, "जी हां। मैं आपके चेहरे पर ख़ुशी देख सकती हूं।" स्मृति ईरानी ने इस दौरान इस बारे में विस्तार से बताया कि वे इतनी मोटी रकम क्यों डिजर्व करती हैं। बकौल ईरानी, "प्रोफेशनल के तौर पर आप वह बैंचमार्क भी स्थापित करते हैं कि अगर आप नम्बर्स और रेवेन्यू के मामले में इतिहास रचते हैं तो आपको यह रकम क्यों नहीं मिलनी चाहिए? क्योंकि हमें देखने वाले सभी लोग यह नहीं जानते कि एम्प्लॉई के तौर पर हमें कॉन्ट्रैक्ट पर बातचीत करनी होती है। मैं यूनियन का हिस्सा हूं। इसलिए सबसे पहले मैं अपना यूनियन नंबर रजिस्टर्ड कराती हूं। हम सभी बहुत बड़े ऑर्गेनाइजेशन और वर्क फ्लो का हिस्सा हैं। किसी एक इंसान का खड़े होना और यह कहना कि सुनो ना सिर्फ वेतन समानता, बल्कि मैंने लड़कों और लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है और मैं जितना कमाती हूं, उसके लिए बहुत कड़ी मेहनत करती हूं।"
इसे भी पढ़ें : कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने रिजेक्ट किया बिग बॉस के 6 करोड़ का ऑफर
स्मृति ईरानी को साल 2000 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी वीरानी के रोल से घर-घर में पहचान मिली थी। बाद में उन्हें 'कविता', 'रामायण', 'तीन बहूरानियां' और 'एक थी नायिका ' जैसे शोज में भी देखा गया। 2013 में आए 'एक थी नायिका' के बाद उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया था। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से एक बार फिर उन्होंने तुलसी वीरानी के किदार में वापसी की है। लोग इस शो को खूब पसंद कर रहे हैं।