KSBKBT 2 Twist: अंगद जेल से रिहा हो गया है। वहीं तुलसी-वृंदा असली दोषी की तलाश कर रहे हैं। वीरेन (परी के होने वाले ससुराल पक्ष से जुड़ा) असली अपराधी होता है। जब उसे लगता है कि उसकी पोल खुलने वाली है, तो वो खुद का स्केच डिलीट कर देता है। 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 written update: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अंगद जेल से रिहा हो गया है। इसके बाद तुलसी, वृंदा के साथ मिलकर उस दुर्घटना के असली दोषी का पता लगा रही है, जिसके कारण उसके बेटे अंगद की गलत गिरफ्तारी हुई थी। दूसरी तरफ, तुलसी अपनी बेटी परी के होने वाले ससुराल वालों को लेकर काफी परेशान है।

क्या होगा KSBKBT 2 में खास?

अब शो में दिखाया जाएगा के वृंदा तुलसी को फोन करके बताएगी कि अपराधी का स्केच तैयार करके हेमंत को भेज दिया है। तभी शो में पहला ट्विस्ट तब आता है, जब वीरेन, जो उस हादसे का जिम्मेदार है और जिसने अंगद को फंसाया था, शांति निकेतन पहुंचता है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि वीरेन परी के होने वाले पति से जुड़ा हुआ है। ऐसे में जैसे ही तुलसी और हेमंत फोन पर वीरेन का स्केच देखने वाले होते हैं, वैसे ही हेमंत के फोन की बैटरी खत्म हो जाती है और उसका फोन बंद हो जाता है। इसी बीच, वीरेन, अंगद को जेल से बाहर देखकर हैरान हो जाता है, क्योंकि वही इस हादसे का असली गुनहगार है और उसी ने उसे फंसाया था।

ये भी पढ़ें..

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने रिजेक्ट किया बिग बॉस के 6 करोड़ का ऑफर

हेमंत के फोन से फोटोज कैसे डिलीट करेगा वीरेन

इसके बाद शो में दूसरा ट्विस्ट तब आता है, जब स्केच के बारे में बात करते हुए तुलसी और हेमंत की बातचीत वीरेन सुन लेता है। ऐसे में उसे लगता है कि स्केच उसी का है। इसी बीच दक्षा, हेमंत के फोन से एक रील बना रही होती है। इस वजह से वो फोन तुलसी और हेमंत को नहीं मिल पाता है। वहीं वीरेन बड़ी चालाकी से हेमंत के फोन से उसका स्केच किसी के भी देखने से पहले ही डिलीट कर देता है। फिर वीरेन को पता चलता है कि सीसीटीवी फुटेज वृंदा के भाई नितिन के पास है, जो एक ट्रैफिक पुलिस वाला है। उसे शक होने लगता है कि उसकी तस्वीर और पहचान वहीं से लीक हुई है। ऐेस में देखना खास होगा कि शो में वीरेन की असलियत तुलसी के सामने कैसे आएगी।