
Elnaaz Norouzi Rejected Bigg Boss: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन 24 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया, जिससे लोग शो के लिए काफी एक्साइटेड हो गए। वहीं लोग यह जानना चाह रहे हैं इस शो में कौन से सेलेब्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस बीच खबर आ रही है कि शो के मेकर्स ने ईरानी-जर्मन एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी से शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया। साथ ही उन्हें काफी मोटी रकम भी ऑफर की है।
एलनाज नौरोजी, जिन्हें आखिरी बार अमेजन प्राइम के द ट्रैटर्स में देखा गया था, ने अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से रियलिटी शो के अपकमिंग सीजन में हिस्सा लेने से मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स ने एलनाज को रियलिटी शो में शामिल होने के लिए 6 करोड़ की मोटी रकम ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। वो फिलहाल लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मस्ती 4' की शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ वेब फिल्म 'तेहरान' भी में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस से जुड़े सूत्र का कहाना है, 'एलनाज न तो काम की क्वांटिटी और न ही पैसे के पीछे भाग रही हैं। बल्कि, वो अपने काम की क्वालिटी पर ध्यान फोकस कर रही हैं और यही वजह है कि वो बिग बॉस 19 में शामिल नहीं हो रही हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि बिग बॉस किसी भी एक्टर को काफी पॉपुलैरिटी देता है, लेकिन एलनाज अपने काम की क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहतीं। एलनाज हाल ही में अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सिलेक्टिव रही हैं। उनका वर्तमान ध्यान सिनेमा पर है और उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं।'
एलनाज से जुड़े सूत्र ने आगे बताया, 'बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें 6 करोड़ का ऑफर दिया था। हालांकि, उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।' एलनाज ने 'सेक्रेड गेम्स', 'मेड इन हेवन' और 'द ट्रेटर' जैसे शोज और वेब सीरीज में काम किया है। इसके अलावा एलनाज हॉलीवुड प्रोडक्शन, होटल तेहरान के लिए भी काम कर रही हैं, जो जाचरी लेवी और लियाम नीसन अभिनीत एक ग्लोबल थ्रिलर है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।