
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Spoiler: सब टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिलहाल मजेदार खेल देखने को मिल रहा है। सीरियल में दिखाया जा रहा है कि जेठालाल अपने 25 लाख रुपए को लेकर परेशान है। उन्होंने खुद ही इतनी मोटी रकम किसी अनजान शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे और वो उन्हें रुपए लौटाने को तैयार नहीं है। अब गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर्स ने जेठालाल की मदद करने के लिए प्लान बनाया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभी तक दिखाया कि गोकुलधाम सोसायटी वाले जेठालाल की मदद करने के लिए आगे आए हैं। सभी ने मिलकर प्लान बनाया और इसे अंजाम देने के लिए बबीता जी और अय्यर जाते हैं। दोनों ने उस शख्स को मिलने बुलाया, जो जेठालाल के 25 लाख रुपए देने को तैयार नहीं है। बबीता जी उस शख्स को फ्लैट देखने और खरीदने का लालच देती हैं, लेकिन वो शख्स बहाना बनाकर वापस चला जाता है। उसके जाने के बाद बबीता जी माथ पकड़ लेती हैं, ये सोचकर की पूरा खेल बिगड़ गया है। हालांकि, अगले ही पल वो शख्स वापस लौटता है और फ्लैट देखने की डिमांड करता है। ये देखकर बबीता जी और अय्यर खुश हो जाते हैं, लेकिन उसकी डिमांड सुनकर दोनों चौंक जाते हैं। हालांकि, दोनों मान जाते हैं और जेठालाल को बताते हैं कि सबकुछ तैयार रखे।
ये भी पढ़ें... स्मृति ईरानी बनीं TV की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, खुलासा करते हुए कही यह बड़ी बात
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया कि बबीता जी का फोन आने के बाद सभी पोपटलाल को तैयार करने और उसके घर को व्यवस्थित करने सभी पहुंचते हैं। लेकिन पोपटलाल इस बात से परेशान हो जाता है कि थोड़े से टाइम में उसका घर कैसे तैयार होगा। वहीं, जेठालाल इस बात को लेकर घबरा जाता है कि कहीं पोपटलाल की पोल खुल गई तो सारा गेम बिगड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें... Raksha Bandhan 2025: ऑनस्क्रीन 6 भाई-बहनों की जोड़ी, कौन सी है आपकी फेवरेट?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इसमें देखने मिलेगा कि बबीता जी क्लाइंट को लेकर पोपटलाल का फ्लैट दिखाने गोकुलधाम सोसायटी के लिए निलकती है। इधर सोसायटी वाले तैयारी में जुटे हैं कि कैसे भी करके वो शख्स फ्लैट लेने को मान जाए और इस बहाने जेठालाल के 25 लाख रुपए वापस आ जाए।