TMKOC Maha Twists: घबराए जेठालाल-फंसा पोपटलाल, क्या बबीता जी का फेंका पासा करेगा काम?

Published : Aug 08, 2025, 12:42 PM IST
taarak mehta ka ooltah chashmah spoiler 8 august 2025 upcoming episode alert

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। गोकुलधाम सोसायटी वाले इस कोशिश में है कि कैसे भी करके जेठालाल के 25 लाख रुपए मिल जाए, जो गलती से किसी और के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए थे। 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Spoiler: सब टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिलहाल मजेदार खेल देखने को मिल रहा है। सीरियल में दिखाया जा रहा है कि जेठालाल अपने 25 लाख रुपए को लेकर परेशान है। उन्होंने खुद ही इतनी मोटी रकम किसी अनजान शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे और वो उन्हें रुपए लौटाने को तैयार नहीं है। अब गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर्स ने जेठालाल की मदद करने के लिए प्लान बनाया है।

बबीता जी-अय्यर ने मिलकर खेला जबरदस्त गेम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभी तक दिखाया कि गोकुलधाम सोसायटी वाले जेठालाल की मदद करने के लिए आगे आए हैं। सभी ने मिलकर प्लान बनाया और इसे अंजाम देने के लिए बबीता जी और अय्यर जाते हैं। दोनों ने उस शख्स को मिलने बुलाया, जो जेठालाल के 25 लाख रुपए देने को तैयार नहीं है। बबीता जी उस शख्स को फ्लैट देखने और खरीदने का लालच देती हैं, लेकिन वो शख्स बहाना बनाकर वापस चला जाता है। उसके जाने के बाद बबीता जी माथ पकड़ लेती हैं, ये सोचकर की पूरा खेल बिगड़ गया है। हालांकि, अगले ही पल वो शख्स वापस लौटता है और फ्लैट देखने की डिमांड करता है। ये देखकर बबीता जी और अय्यर खुश हो जाते हैं, लेकिन उसकी डिमांड सुनकर दोनों चौंक जाते हैं। हालांकि, दोनों मान जाते हैं और जेठालाल को बताते हैं कि सबकुछ तैयार रखे।

ये भी पढ़ें... स्मृति ईरानी बनीं TV की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, खुलासा करते हुए कही यह बड़ी बात

जेठालाल घबराए और पोपटलाल हुए परेशान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया कि बबीता जी का फोन आने के बाद सभी पोपटलाल को तैयार करने और उसके घर को व्यवस्थित करने सभी पहुंचते हैं। लेकिन पोपटलाल इस बात से परेशान हो जाता है कि थोड़े से टाइम में उसका घर कैसे तैयार होगा। वहीं, जेठालाल इस बात को लेकर घबरा जाता है कि कहीं पोपटलाल की पोल खुल गई तो सारा गेम बिगड़ जाएगा।

ये भी पढ़ें... Raksha Bandhan 2025: ऑनस्क्रीन 6 भाई-बहनों की जोड़ी, कौन सी है आपकी फेवरेट?

क्या होगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आगे?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इसमें देखने मिलेगा कि बबीता जी क्लाइंट को लेकर पोपटलाल का फ्लैट दिखाने गोकुलधाम सोसायटी के लिए निलकती है। इधर सोसायटी वाले तैयारी में जुटे हैं कि कैसे भी करके वो शख्स फ्लैट लेने को मान जाए और इस बहाने जेठालाल के 25 लाख रुपए वापस आ जाए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप